बेमेतरा

बच्चों के हित में बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करें
30-Sep-2024 4:28 PM
बच्चों के हित में बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 सितंबर।
जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में जिले के दो विकास खंडों साजा और नवागढ़ के शिक्षकों का कक्षा छठवीं से आठवीं तक के गणित विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। 

इस प्रशिक्षण में मिडिल स्कूल में गणित विषय का अध्यापन कराने वाले 102 शिक्षक शिक्षिकाओं की सहभागिता रही। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे उपस्थित थे। 

सर्वप्रथम प्रतिभागियों के द्वारा तीन दिवस के प्रशिक्षण पर बहुत सुंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर से इस प्रशिक्षण को अत्यंत सफल, मनोरंजन पूर्ण और ज्ञानवर्धक बताया। गणित प्रशिक्षण के प्रभारी व्याख्याता राजकुमार वर्मा ने गणित शिक्षण के उद्देश्यों और उनके लक्ष्य के ऊपर विस्तार से जानकारी दी। सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षा, और सतत विकास में बाधक 17 बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे ने कहा कि जो गणित विषय पढ़ता है वह स्वयं ही आत्मनिर्भर हो जाता है। उन्होंने निजी विद्यालय और शासकीय विद्यालयों की तुलना करते हुए कहा कि शासकीय विद्यालयों को कम नहीं आँकने की बात पर जोर दिया और कहा कि हमें चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। साथ ही चुनौती को स्वीकार करने पर आनंद का अनुभव करना चाहिए। हमें चुनौतियां से घबराना नहीं चाहिए।

मास्टर ट्रेनर्स नीलिमा साहू ने संक्रियाओं को संख्या रेखा के माध्यम से समझाने का प्रयास किया। प्रतिभागियों ने भी अपना ज्ञान साझा किया समीकरण क्या है इस पर चर्चा की गई। समीकरण को हल करने हेतु समूहों के माध्यम से दी गई प्रश्नों का प्रस्तुतीकरण कराकर कठिनाइयां को दूर करने का प्रयास किया गया। मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन द्वारा ज्यामिति के द्वारा के बारे में चर्चा की गई। परिमाप के बारे में तथा बंद आकृति और खुली आकृति के बारे में भी चर्चा की गई। मास्टर ट्रेनर्स अशोक कुमार साहू ने समीकरण, ज्यामिति, परिमाप और क्षेत्रफल पर प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कोई जादूई पिटारा नहीं है, बल्कि प्रशिक्षण सीखने सिखाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने शैक्षिक प्रणाली के विभिन्न उद्देश्यों पर भी विस्तार से जानकारी दी। 

इस अवसर पर डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता, जीएल खुटियारे, डॉ. बसुबंधु दीवान, अमिंदर भारती विशेष रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट