बेमेतरा

नया आइसोलेशन वार्ड बनेगा, 2 ऑक्सीजन प्लांट दुरुस्त कर रहे, स्टॉक में है सेनेटाइजर
22-Dec-2023 7:22 PM
नया आइसोलेशन वार्ड बनेगा, 2 ऑक्सीजन प्लांट दुरुस्त कर रहे, स्टॉक में है सेनेटाइजर

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर जिला अस्पताल में तैयारी तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 दिसंबर। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर जिले में जांच व उपचार के साथ लोगो को स्वास्थ विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया। जिले के चारों ब्लॉक व बेमेतरा जिला अस्पताल में जांच के लिए 5000 से अधिक एंटीजन की सुध ली गई है। अलर्ट जारी होने के बाद से जिले के विभिन्न शासकीय अस्पताल में रखे मास्क, सेनेटाइजर एवं एन 95 मास्क को गोदाम से बाहर निकाला गया है। जिला अस्पताल में फिलहाल 4 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी है। दो ऑक्सीजन प्लांट को फिर से दुरूस्त किया जा रहा है। आपात स्थिति के लिए आई अस्पताल को बड़ा आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा ।

जानकारी हो कि 19 दिंसबर को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 संक्रमण के सर्विलेंस, बचाव, रोकथाम एवं उपचार की तैयारी को नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। चूंकि केरल राज्य में नए कोरोना वायरस (जेएन-1) का फैलाव होने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी से सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ डॉ. गणेश लाल टंडन ने गाइडलाइन को लेकर बताया कि राज्य में कोविड बीमारी नियंत्रण में है। अनावश्यक घबराने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु सावधानी बरतना आवश्यक है। पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों तथा कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सेनेटाइजर का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग, संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखना इत्यादि नियमों का पालन करने कहा गया है।

4 हजार से अधिक किट व मास्क भी हैं उपलब्ध

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 4 हजार से अधिक एंटीजन किट उपलब्ध हैं, जिसमें जिला अस्पताल में 1000, बेरला में 900, नवागढ़ में 1100, खंडसरा में 1200 व साजा अस्पताल में 650 नग किट उपलब्ध हैं। इसके आलावा ट्रू नॉट व आरटीपीसीआर करने की मांग की गई है। जिले के अस्पतालों में 1780 नग एन 19 मास्क, 1000 तीन परत मास्क व 2500 लीटर सेनेटाइजर का स्टॉक है।

2023 में कमजोर रहा कोविड-19, चार सौ से कम लोग पॉजीटिव

कोविड -19 के मरीज 2020 से लेकर 2023 तक मिले हैं। जिलेे में कोविड का सबसे अधिक कहर 2021 के दौरान हुआ था। इसके बाद कोविड के मरीज व मौत का आंकड़ा लगातार कम हुआ है। जिले में 2020 के दौरान 4615 पॉजीटिव मरीज मिले थे। वहीं 55 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद 2021 में कोविड का पीक रहा है। इस सत्र में 15076 पॉजीटिव व 258 मरीज की मौत हुई थी। 2022 में 2750 पॉजीटिव व 16 की मौत एवं 2023 में 324 पॉजीटिव व 1 मरीज की मौत हुई।

जानिए 2023 की स्थिति

जिले में पहली खुराक लेने वालों की संख्या - 672758

सेकंड डोज लगवाने वालों की संख्या - 562358

प्री-कॉशन डोज लगवाने वालों की संख्या - 169726

जिले में 2023 में मिले पॉजीटिव मरीजों की संख्या -  324 रही वहीं 2023 में कोविड पॉजीटिव मरीजों के मौत का आंकड़ा 23 रहा।

90 फीसदी ने फस्र्ट डोज, 75 फीसदी ने ली दूसरी डोज

जिले में वेक्सीनेशन की स्थिति को देखा जाए तो जिले के 74688 व्यक्तियों में से 672758 व्यक्तियों ने पहली खुराक लगवाई है। इसके साथ ही 562353 व्यक्तियो ने दूसरी डोज लगवा ली है। 169726 लोगों ने प्री-कॉशन डोज लगवाया है। बहरहाल कोविड के नए वेरिएंट को लेकर लोगों को सवाधानी बरतने की समझाइस दी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जिले में संसाधन उपलब्ध हैं।

हमने तैयारी शुरू कर  दी है - डॉ.चुरेन्द्र

जिला अस्पताल सीएस डॉ.चुरेन्द ने बताया कि जिला अस्पताल में चार में दो ऑक्सीजन प्लांट चालू हैं। फि लहाल चार बेड वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों ने आई अस्पताल को तैयार किया जाएगा। जांच के लिए एंटीजन किट है। अभी तक जांच के लिए निर्धारित लक्षण वाले मरीज नहीं मिले हैं। डॉ. चुरेन्द्र ने बताया कि किट से पॉजीटिव आने पर ही आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल एम्स रायपुर भेजने के निर्देश हैं। सर्दी, खांसी, बुखार या श्वास में तकलीफ होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल में जांच एवं उपचार कराने का आग्रह किया है।

सीएचएमओ डॉ.जीआर टंडन ने कहा कि जिले में अलर्ट जारी किया गया है। ब्लॉक व अस्पताल प्रमुखों को निर्देश जारी किए गए हैं।


अन्य पोस्ट