बेमेतरा

मालवाहक ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, मौत
20-Dec-2023 3:04 PM
मालवाहक ने साइकिल सवार  को मारी ठोकर, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 दिसंबर।
ग्राम अगरी में सोमवार की शाम सडक़ दुर्घटना में सायकल सवार अधेड़ की मौत हो गयी। पुलिस ने सायकल को चपेट में लेेने वाले माल वाहक के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक के शव का शासकीय अस्पताल में पीएम किया गया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अगरी में नेशनल हाईवे पर सोमवार को बाजार से आ रहे ग्राम तेन्द्रो निवासी अश्वनी बंजारे (59) को ट्रक चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए चपेट में ले लिया इससे सायकल सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सूचना मिलने पर लोगों ने माल वाहक वाहन को ग्राम दशरंगपुर के पास रोककर पुलिस के हवाले किया। इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्राम अगरी में कार्रवाई पूर्ण करने के बाद शव को पीएम के लिए साजा के शासकीय अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने मृतक के परिजन चंद्रशेखर बंजारे ग्राम तेन्द्रो निवासी की रिपोर्ट पर वाहन चालक पर धारा 304 अ, भादवि के तहत अपराध किया है।

नेशनल हाईवे में हुए हादसे के बाद थानखम्हरिया पुलिस ने दशंरगपुर पहुंचकर वाहन चालक को गिरफ्तार करने के बाद वाहन चालक पर नामजद प्रकरण दर्ज किया गया। विवेचना के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
 


अन्य पोस्ट