बेमेतरा
गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए किसान नेता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 दिसंबर। गुरु बाबा घासीदास के 267वीं जयंती के अवसर पर भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी विधनसभा क्षेत्र के बेरला में आयोजित शोभायात्रा के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। किसान नेता योगेश तिवारी और विशाल शोभायात्रा मनिकाली गई। जिसमें समाज के लोग बढ़ चढक़र शामिल हुए। और शोभायात्रा में गुरु बाल दास सतनाम सेना के अखाड़े से आये सतनाम सेना के लोगों ने जगह-जगह अपने शौर्य का प्रदर्शन किये उसे देखकर बेरला के लोगों ने बहुत उत्साह वर्धन किया वहीं जगह-जगह समाज के लोगों की ओर से स्वल्पाहार का वितरण किया गया।
इस अवसर पर किसान नेता ने सतनाम सेना के लोगों के द्वारा किये जा रहे ईस शौर्य प्रदर्शन का तारीफ किये और कहा कि गुरु के संदेश आज के संदर्भ में ज्यादा प्रासंगिक है। बाबा ने उस समय के समाज में प्रचलित ऊंच-नीच, भेद-भाव, छूआछूत का प्रबल विरोध किया। मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया। बाबा की यही भावना को बाबा साहेब अम्बेडकर ने हमारे संविधान की प्रस्तावना में भी शामिल किया है। आपसी मतभेद से नहीं बल्कि सामाजिक समरसता से ही समाज एवं देश का विकास होता है।
कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष राज बिहारी कुरे और सुनील कुरे रवि गडपाले, सौरभ मिश्रा, नीलकंठ पटेल, पीयूष शर्मा मनोज सिन्हा, नेरेश बलराम बंजारे, यशवंत, वाई के डिडोरे, सेवा निवृत उपसंचालक जिला मत्स्य विभाग, होरीलाल सिन्हा, सजनी यादव, विजय डेहरे, आगर दास डेहरे, मूलचंद बंजारे, खेमसीह बारले, खिलावन जांगड़े, शांति लाल बांधे, भारद्वाज जी, डॉक्टर विजय कुरे, डॉ. सोहित कुमार रात्रे, पीआर पाटले, देवदास सोनवानी, जयप्रकाश सोनवानी, सनत सोनवानी बाबूलाल मारकंडे, भारती दया सोनवानी, धनी मारकंडे, राजेन्द्र बंजारे, टापू सोनवानी, बद्री मारकंडे, राजू सोनवानी, आदि उपस्थित थे।


