बेमेतरा

खाद से भरे 600 बैगों को मालवाहक सहित पकड़ा
19-Dec-2023 3:31 PM
खाद से भरे 600 बैगों को मालवाहक सहित पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 दिसंबर।
पुलिस ने खाद की तस्करी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को खाद से भरे एक मालवाहक को पकड़ा। पकड़े गए वाहन में 600 बैग खाद भरा हुआ मिला, जिसकी कीमत बाजार में 7 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। कृषि विभाग की टीम ने सेम्पल लिया है। खाद का तुरंत परीक्षण किया गया, जिसमें खाद का संदिग्ध होना पाया गया।

जानकारी हो कि मध्य प्रदेश से बेमेतरा जिला में संदिग्ध खाद खपाने के लिए भेजे गए वाहन को पुलिस ने पकड़ा। वाहन में मिले दस्तावेज के अनुसार स्थानीय फॉर्म के नाम से खाद भरकर भेजा गया है। वाहन सोमवार को शहर में पहुंचने के बाद नवागढ़ रोड में पुलिस ने मालवाहक के ड्राइवर से पूछताछ की, जिसके बाद उसे थाना तलब किया गया। थाना प्रभारी अजय कुमार सिन्हा के अनुसार वाहन को थाना परिसर में रखा गया है, साथ ही खाद की जांच के लिए पुलिस ने कृषि विभाग की टीम की मदद ली है। कृषि विभाग की टीम ने खाद को संदिग्ध बताया है। बेमेतरा एसडीओ कृषि डॉ. श्यामलाल साहू ने बताया कि खाद का सैंपल लिया गया है। बिल्टी के अनुसार माल डीएपी होना बताया गया है। दो अलग-अलग रंग व कंपनी के बैग में मिले खाद का सैंपल लिया गया है। खाद को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी।

दस्तावेज में जैविक खाद का उल्लेख पर निकला डीएपी की तरह 
वाहन से जप्त दस्तावेज में वाहन में भारे खाद को जैविक खाद होना दर्शाया गया है, और वाहन में रखे खाद को पुलिस व कृषि विभाग के कर्मियों ने डीएपी होना पाया है। वाहन में अपलोड खाद की कीमत 2 लाख 10 हजार दर्ज है। वही डीएपी होने की स्थिति में खाद का बाजार का भाव 7 लाख से अधिक है।

जानें.. कैसे होती है खाद में मिलावट की पहचान 
डीएपी खाद में आम तौर पर चिकनी मिट्टी से परीक्षण किया जाता है। इसके अलावा डीएपी खाद का आकार एकदम गोल नहीं होता। डीएपी खाद को जलाने व गर्म करने पर फुलकर साबूदाने की तरह बन जाता है। यदि ऐसा है तो वह शुद्ध है और जमीन पर रखकर जूते से ताकत से रगडऩे पर शुद्ध डीएपी के दाने आसानी से नहीं फूटेंगे। यदि आसानी से टूट जाए तो मिलावट है।

दिसंबर मध्य से बढ़ती है खाद की डिमांड  
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी फ सल सीजन अब धीरे-धीरे से तेजी पकडऩे लगा है। जिले में धान, गेहूं, चना, तिवरा समेत इस सीजन में करीब 45980 हेक्टेयर में खेती होती है। जिले में आने वाले दिनों में खाद की डिमांड अधिक होने की संभावना है। आने वाले समय में सीजन होने की वजह से कास्तकारी प्रधान जिले में खाद की खपत अधिक होगी।

कंट्रक्शन फर्म के नाम से बिलिंग की गई  
आपूर्तिकर्ता ने वाहन चालक को दिए बिल में खाद को बेमेतरा में संचालित भ्रदकाली कंट्रक्शन फर्म को भेजा है। खाद बीज का विक्रय करने वाली फ र्म की बजाय जैविक खाद का बिल बनकार डीएपी भेजना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

मैंने शिकायत की है - भूनेश्वर चंद्राकर
कंस्ट्रक्शन फर्म के संचालक भूनेश्वर संचालक ने बताया कि उसके फर्म के जीएसटी नंबर के नाम से ई-बिल जारी कर खाद खरीदा गया है। जानकारी मिलने के बाद उसने बेमेतरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जबकि उसने इस तरह का ऑर्डर नहीं दिया है।

थाना प्रभारी अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अभी वाहन को थाने में रखा गया है। वाहन में संदिग्ध खाद भरा हुआ है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।

वाहन को सुरक्षा के लिए थाने में रखा गया - एसडीओपी
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने कहा कि पुलिस ने वाहन में भरे खाद को संदिग्ध पाए जाने पर उसे बेमेतरा थाना में खड़ा किया है। खाद के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही होगी। वाहन में भरे खाद का बाजार भाव 7 लाख होना पाया गया है।
 


अन्य पोस्ट