बेमेतरा

नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
19-Dec-2023 3:13 PM
नाबालिग को भगाकर  ले जाने वाला  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 दिसंबर।
पुलिस ने नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश ककिया। पुलिस के अनुसार बीते दिनों प्रार्थी ने पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के बहकावे में आकर उसकी नाबालिग लडक़ी उसके साथ कहीं चली गई है। रिपोर्ट पर पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना शुरु की।

विवेचना के दौरान नाबालिग बच्ची अपहृता के घर वापस आने पर अपहृता के पिता ने नाबालिग को पेश किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश दिवाकर नाबालिग होने की जानकारी होने के बावजूद पीडि़ता को बहला फुसलाकर जबरदस्ती अपने घर साथ ले गया। प्रकरण में 366 क भादवि 12 पॉक्सो एक्ट को शामिल किया गया। प्रकरण में आरोपी दिनेश दिवाकर (23) को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। 
 


अन्य पोस्ट