बेमेतरा
ग्राम पंचायत एवं शासकीय अमलों ने किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 दिसंबर। ग्राम पंचायत भेडऩी में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत वैन पहुंची। ग्राम पंचायत एवं शासकीय अमलों के माध्यम से ग्राम में वैन का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सभी ग्रामवासियों एवं आम जनता को सुनाया गया तथा सभी लोगों को 2047 तक विकसित भारत निर्माण के लिए शपथ दिलाई गई। शासन की योजनाओं के बारे में सभी आमजनों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहियों एवं अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी व बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
उज्ज्वला गैस का किया वितरण व नवीन पंजीयन कराया
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट, खाद्य विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण एवं योजना में नवीन पंजीयन कराया गया। राजस्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में भूमि रिकॉर्ड का शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कराने के लिए अभिनन्दन पत्र वितरित किया गया। पंचायत विभाग द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह की महिलाओं का भी स्वागत किया गया। क्विज कार्यक्रम भी कराया गया, जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।
इस अवसर पर एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला पिंकी मनहर डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार मनोज गुप्ता, नायब तहसीलदार, ग्राम पंचायत भेडऩी सरपंच जिज्ञासा विनोद दुबे आदि उपस्थित थे।


