बेमेतरा
हितग्राहियों को सामग्री का वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,17 दिसंबर। ग्राम पंचायत जेवरी मे जि़ला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू व कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कार्यक्रम स्थल पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर मार्त्यापण व समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक व कलेक्टर ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम स्थल पर भारत सरकार की विभिन्न योजना के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली से यात्रा में शामिल रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित
प्रचार-प्रसार वैन विभिन्न गांवों में जाकर कैम्प के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे, साथ ही पात्र हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर एल्मा ने यात्रा हेतु रूट चार्ट तैयार करते समय हाट बाजारों को जोडऩे के निर्देश दिए है। *इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर श्री छन्नू मार्कण्डेय, जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कोई भी पात्र योजना से न हो वंचित
विधायक दीपेश साहू ने कहा कि किसी भी पात्र को योजना से वंचित न होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सुलभ पहुँच बढ़ानी है ताकि सब्जी को योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जिला प्रशासन से संवेदनशील के साथ सभी योजनाओं का लाभ देने कहा।
भारत सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक
कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक इस संकल्प यात्रा को पहुंचाने के साथ ही भारत सरकार की योजनाओं से अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित किये जाने पूरी शिद्दत से कार्य किया जाएगा। उन्होंने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारू एवं सफल आयोजन के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।


