बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 दिसंबर। भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव, ग्रामीण पंचायत सीएस कुमार ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर के चिप्स कार्यालय के वीसी कक्ष से विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। भारत सरकार द्वारा सी.एस. कुमार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के छत्तीसगढ़ प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में कलक्टर पी.एस. एल्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल बाजपेयी, सी.एल. मार्कण्डेय, उप संचालक कृषि मोरध्वज डडसेना, जिला खाद्य अधिकारी नितीश त्रिवेदी, उप संचालक महिला एवं बाल विकास बी.डी. पटेल सहित विभिन्न विभागों के नियुक्त प्रभारी अधिकारी वर्चुअल जुड़े।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के छत्तीसगढ़ प्रभारी अधिकारी सी.एस. ने कहा कि कल 16 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली से शाम 4 बजे इस अभियान को हरी झंडी दिखायेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी जिलों से जुड़ेंगे। उन्होंने भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं के सैचुरेशन के लिए आटरीच गतिविधियों के प्रचार एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन की तैयारियों की जिले बार जानकारी ली।
कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने जिले में विकास भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर समिति का गठन कर लिया गया है। विकासखंड स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड आदि के शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। दिशा-निर्देशों के तहत आईईसी सूचना, शिक्षा और संचार वैन के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया गया है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में और तेजी से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। कुमार ने भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत, पीएजेएवाई, प्रधानमंत्री बालिका कल्याण अन्न योजना आदि के संबंध में जानकारी दी।


