बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 दिसंबर। नगर पंचायत बेरला में गुड़ व जमीन कारोबारी हर्षद सुराना के घर वह ऑफिस में आयकर अधिकारी की टीम ने दबिज देकर कागजात खंगालते रहे। नगर पंचायत बेरला में लोगों में कार्रवाई को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा। आयकर विभाग की टीम महिला व पुरुष फोर्स लेकर दो दिनों से कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेज खंगालती रही। 15 दिसंबर शाम तक कार्रवाई चलती रही। आयकर विभाग के अधिकारियों ने किसी भी जानकारी को साझा नहीं किया।
बेरला में आयकर विभाग
की कार्रवाई लगातार जारी
व्यापारी हर्षद सुराना के प्रथम ट्रेडर्स में के ऑफिस और मकान पर देर रात से कार्रवाई की जा रही है। व्यापारी के परिजन से भी पूछताछ की गई। घर के साथ-साथ आयकर की टीम ने दुकान से भी दस्तावेज जब्त किया।
बेरला के व्यवसायी के यहां कार्रवाई के लिए गुरुवार से आयकर विभाग की टीम बेरला में डटी हुई है। गुरुवार को व्यवसायी के परिवार के लोगों के घर में नहीं रहने पर अमले ने आने का इंतजार किया गया। इसके बाद आगे की कार्रवाई की। बेरला में आयकर विभाग की टीम दो अलग-अलग स्थान पर रुकी हुई है। प्रशासन द्वारा टीम को रेस्ट हाउस उपलब्ध कराया गया है। वहीं एक निजी लाज में भी कुछ सदस्य रुके हुए हैं। थाना प्रभारी विवेक पाटले ने बताया कि टीम में जवान भी शामिल है। एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने बताया कि उनको कार्रवाई को लेकर जानकारी है पर किस तरह की जारी है यह मालूम नहीं।
गली से गुजरने में सोच रहे लोग
बेरला नगर में पहली बार आयकर की टीम ने दबिज दी है। टीम के बेरला पहुंचने के बाद से नगर में जमकर चर्चा है। दो दिन से बेरला समेत जिले की चर्चा का कारण बने। इस कार्रवाई को लेकर अब तक किसी भी प्रकार की ठोस बातें सामने नहीं आई है। वही कार्रवाई को देखते हुए आमतौर पर इस गली से आने-जाने वालों ने अपना रास्ता ही बदल लिया है।


