बेमेतरा

इथेनॉल प्लांट के विरोध में 700 ग्रामीण एकजुट, प्रशासन ने तत्काल रूकवाया काम
15-Dec-2023 2:43 PM
इथेनॉल प्लांट के विरोध में 700 ग्रामीण एकजुट, प्रशासन ने तत्काल रूकवाया काम

ग्रामीणों ने बताया प्रदूषण का खतरा, पुलिस भी मौके पर पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 दिसंबर।
जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर ग्राम पथर्रा में प्रस्तावित इथेनॉल प्लांट के विरोध में ग्रामीण एकुजट हो गए। ग्रामीणों के एकजुट होने की सूचना पर पुलिस टीम व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 

ग्रामीणों ने निर्माण को लेकर भारी विरोध किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार पीएन बंजारे ने प्लांट के जारी निर्माण को रूकवाया। ग्रामीणों ने आने वाले दिनों में भी विरोध जारी रखने का ऐलान किया है।

ग्राम पथर्रा में गुरूवार को ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने इथेनॉल प्लांट का निर्माण बंद करा दिया। ग्रामीणों के अनुसार प्लांट का विरोध बीते 6 माह से किया जा रहा है। समय-समय पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है। कलक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण पहले ही संभावित प्रदूषण व कास्तकारी में होने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए एक साथ लामबंद हुए। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण बीते दिनों भी जारी रहा। निर्माण के विरोध में 11 तारीख को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्य रूकवाने की मांग की गई थी, जिसके बाद गुरुवार को ग्रामीण विरोध करने मौके पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे। विरोध करने वालों में बुजुर्ग व महिलाएं भी शामिल थीं। स्थिति को देखते हुए बेमेतरा पुलिस टीम भी गांव पहुंची।

कृषि प्रधान जिले को बर्बाद करने का षड्यंत्र 
जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा ने बताया कि सरकार बदलने के बाद भी जनहित के मुद्दों पर किसानों और जनता के साथ खड़ा रहूंगा। चूंकि पूर्व की कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीति के चलते जिले में 10 स्पंज आयरन फैक्ट्री और 5 एथेनॉल प्लांट का अनुबंध किया गया, जिसके विरोध में जिले के किसान व ग्रामीण हैं, जिनके साथ व समर्थन देने के लिए वो उनके साथ हैं। 

प्रदर्शन में ग्रामीणों ने की नारेबाजी 
प्रदर्शन में सरपंच उषा शर्मा, उपसरपंच अनिता साहू, विजय सिन्हा पूर्व पालिका अध्यक्ष, राकेश मोहन शर्मा, भारत साहू, खेम राम साहू, संतोष, सौरभ शर्मा, धनीराम, प्रेमु, गणेश, दौना बाई, प्रमिला, संतोषी साहू, कुमारी देवांगन, दिलेश्वर, हीरा यदु, लल्ला साहू, गीता साहू, गायत्री जोगी, चंदा साहू, कमला जोगी, हिरऊ जोगी, रामेश्वर संघारे, बसंत जोशी सहित करीब 700 ग्रामवासी सम्मिलित रहे।

काम रोकने कहा
तहसीलदार पीएन बंजारे ने कहा कि ग्राम पथर्रा गए थे, जहां पर ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए प्लांट का काम रोकने कहा गया है। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा की गई अन्य मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।
 


अन्य पोस्ट