बेमेतरा

घर में घुसकर अनाज व नगदी चोरी करने वाले 2 पकड़ाए
14-Dec-2023 3:35 PM
घर में घुसकर अनाज व नगदी चोरी करने वाले 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 दिसंबर।
घर में घुसकर नगद रकम और अनाज चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार चोरों ने रामकरण निषाद के घर में घुसकर नगद रकम व अनाज की चोरी कर ली। 

इस मामले में आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बेरला निवासी दो युवकों द्वारा चोरी करने की बात सामने आई। पहचान होने पर दोनों आरोपी अपने दो पहिया वाहन को छोडक़र फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457 व 34 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार बेरला निवासी रामकरण निषाद के घर में बीते 11 दिसंबर की रात बेरला के वार्ड 2 निवासी दो युवकों ने घर में घुसकर घर में रखे चार बोरा अलग-अलग किस्म का अनाज चोरी कर ली। दो पहिया वाहन में अनाज भरकर ले जा रहे दो युवक वैभव सोनी वह प्रवीण द्विवेदी को प्रार्थी ने पहचान कर घर के बाहर पकडऩे के प्रयास किया तो दोनों वाहन को छोडक़र भागने में सफल हो गए। आरोपियों ने प्रार्थी के घर से धान, गेहूं व चना की चोरी की थी जिसे जब्त कर लिया गया है।

प्रार्थी के घर के अंदर घुसने के बाद उसी मोहल्ले के दोनों आरोपियों ने दो कमरों की सीटकनी लगाकर अनाज व पेट के जेब में रखे रकम की चोरी की। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। 
 


अन्य पोस्ट