बेमेतरा

14 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
13-Dec-2023 2:45 PM
14 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 दिसंबर।
पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियों को पकडऩे के लिए ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जेएमएफसी न्यायालय के प्रकरण में धारा 457 , 380 ,411 भादवी में 14 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी त्रिनाथ उर्फ सोनू गोड़ (36) निवासी कैम्प 2 मिलन चौक छावनी जिला दुर्ग को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। जिसकी निरन्तर पतासाजी कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी साजा , निरीक्षक मुकेश यादव, कृष्ण कुमार क्षत्री, यमन बघेल, रामकुमार भारती, सौरभ सिंह आदि शामिल थे।साजा पुलिस ने विगत 3 माह में 25 स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है।
 


अन्य पोस्ट