बेमेतरा
चारों विकासखंड के शासकीय व निजी स्कूलों में होगा शैक्षणिक उपलब्धि सर्वेक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 दिसंबर। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, एनसीईआरटी और राज्य के एससीईआरटी के संयुक्त तत्वावधान में जिले के स्कूलों में 13 दिसंबर को शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण किया जाएगा। डाइट बेमेतरा के प्राचार्य और जिला नोडल अधिकारी जेके घृतलहरे के निर्देशन में होने वाले सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों की उपलब्धि को जानना है।
इस सर्वेक्षण के लिए कक्षा तीसरी, कक्षा छठवीं और कक्षा नवमी के बच्चों को इस सर्वेक्षण शामिल किया गया है। इसमें हिंदी अंग्रेजी मध्य दोनों तरह के स्कूलों को शामिल किया गया है। इस सर्वेक्षण के लिए बेमेतरा जिले के 238 स्कूलों का चयन किया गया है। बेमेतरा विकासखंड के 65, सजा विकासखंड के 58, केरल विकासखंड के 56 और नवागढ़ विकासखंड के 59 स्कूलों को शामिल किया गया है।
238 फील्ड इंवेस्टिगेटरों को दिया गया प्रशिक्षण
सोमवार को 238 फील्ड इन्वेस्टीगेटर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र डाइट बेमेतरा में संस्थान के प्राचार्य और जिला नोडल अधिकारी जेके घृतलहरे, सहायक जिला नोडल अधिकारी थलज कुमार साहू और राजकुमार वर्मा के द्वारा विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया गया। सर्वें कार्य करने से लेकर पैकेट जमा करने तक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें सामग्री से संबंधित पैकेट भी सौंपे गए। चारों विकासखंड के बीईओ बीआरसी को गोपनीय सामाग्री का वितरण पहले ही कर दिया गया है। ब्लॉक से संकुल समन्वयकों के माध्यम से संबंधित सामग्री स्कूल तक पहुंचा दी गई है।
इंवेस्टिगेटर के लिए रूकने की व्यवस्था की जाएगी
विशेष प्रशिक्षण में यह भी जानकारी दी गई कि जो फील्ड इन्वेस्टिगेटर अपने चयनित विद्यालयों में रुकना चाहते हैं तो उनके लिए आवास की भी व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के द्वारा बीईओ और बीआरसी को पत्र लिखा गया है। वे संकुल समन्वयकों के माध्यम से आवास की व्यवस्था भी करवाएंगे। सभी फील्ड इन्वेस्टिगेटर एक दिन पूर्व अपने.अपने विद्यालय पहुंचेंगे और परीक्षा से संबंधित तैयारियों का जायजा लेंगे और अगले दिन 13 दिसंबर को सुबह 7 अपने विद्यालय पहुंचकर सर्वेक्षण कार्य को संपन्न कर करेंगे। इसके लिए डाइट बेमेतरा के 153 डीएलएड के छात्राध्यापकों और समाधान कॉलेज बेमेतरा के 85 बीएड के छात्राध्यापकों को फील्ड इन्वेस्टिगेटर बनाया गया है।


