बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 दिसंबर। सांसद विजय बघेल के बेमेतरा आगमन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रेस्ट हाउस में सौजन्य मुलाकात किया। इस दौरान सांसद ने तीनों विधानसभा जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश दीवान ने कहा कि सांसद विजय बघेल भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक थे। उन्होंने संकल्प पत्र में ऐसी घोषणाओं को शामिल किया, जिसका पूरा लाभ विधानसभा चुनाव में मिला और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। जिसमें प्रमुख रूप से सरकार बनने पर 18 लाख गरीब परिवारों के आवास की तुरंत स्वीकृति, 2 साल का बकाया बोनस देने, महतारी वंदन योजना के अंतर्गत सालाना 12 हजार रुपए देने, 3100 प्रति क्विंटल धान लेने समेत अन्य घोषणाएं शामिल है। इस अवसर पर राजेश दीवान अनिल महेश्वरी आशीष दानी, रामानंद त्रिपाठी, दीपक मोटवानी, सुरेश पटेल, रजत गुप्ता, योगेश वर्मा, रोहित साहू समिति अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


