बेमेतरा

नवोदय परीक्षा के लिए हुए मॉक टेस्ट में चिरंजीवी प्रथम, नमन रहे द्वितीय
11-Dec-2023 2:36 PM
नवोदय परीक्षा के लिए हुए मॉक टेस्ट  में चिरंजीवी प्रथम, नमन रहे द्वितीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 दिसंबर।
जनवरी में होने वाली जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी को परखने के लिए 5वीं के विद्यार्थियों की शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी कला में जांच परीक्षा आयोजित की गई। मॉक टेस्ट सीरीज 2023-24 के लिए साजा एवं बेमेतरा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों से विद्यार्थी शामिल हुए। मॉक टेस्ट होने के कुछ घंटों के बाद परिणाम घोषित किए गए।

मॉक टेस्ट कुल 80 अंकों का रहा  
मॉक टेस्ट कुल 80 अंकों का रहा, जिसमें बहुविकल्पी प्रश्न 40 , हिन्दी से 20 एवं गणित से 20 प्रश्न परीक्षा पैटर्न के आधार पर पूछे गए। टेस्ट परीक्षा में प्रथम स्थान चिरंजीवी पटेल 93.75त्न एवं द्वितीय स्थान नमन पटेल 87.5फीसदी अंक अर्जित किए। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रधान पाठक रामकुमार वैष्णव ने पेन देकर पुरस्कृत किया। 

उन्होंने बताया कि 6वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय परीक्षा का आयोजन देशभर में 20 जनवरी 2024 को किया जाएगा। मॉक टेस्ट के आयोजन में लोधी लक्ष्य छत्तीसगढ़ के सदस्य डोगेंद वर्मा, संकुल समन्वयक खैरझिटी कला आनंद ताम्रकार, राजूलाल पटेल, देवचरण साहू, कुलेश्वर पटेल, दुर्गेश श्रीवास, आगमदास मार्कंडेय, डाकवर पटेल का मुख्य सहयोग रहा। छत्रपाल बघेल, गैंदरम वर्मा, संतकुमार बंजारे, गंगाराम कश्यप, गंगाधर साहू, चिंताराम साहू, जलेश्वरी साहू व भागवत पटेल उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट