बेमेतरा

हाईटेंशन लाइन सिर के ऊपर, दुर्घटना को बुलावा, ग्रामीण पहुंचे शिकायत करने
10-Dec-2023 2:51 PM
हाईटेंशन लाइन सिर के ऊपर, दुर्घटना को बुलावा, ग्रामीण पहुंचे शिकायत करने

बिजली अफसरों ने बिना सुने लौटाया, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,10 दिसंबर।
ग्राम भटगांव में जमीन से हाथ छूने वाली ऊंचाई से गुजरे हाईटेंशन तार को ऊपर उठाने के लिए ग्रामीण लंबे अर्से से मांग करते आ रहे हैं। आचार संहिता के हट जाने के बाद परपोड़ी व देवकर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों की बातों को सुने बगैर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने वापस लौटा दिया।
परेशान ग्रामीणों ने जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। 

जानकारी हो कि परपोड़ी विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय के अधीन आने वाले ग्राम भटगांव में खेत से होकर गुजरी हाईटेंशन लाइन काफी नीचे झुंक गई है। सप्लाई लाइन होने की वजह से संभावित दुर्घटना के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने समय रहते तार ऊपर करने के लिए कार्यालय में दस्तक दी। लेकिन कंपनी के अधिकारी उनकी इस समस्या को दूर करने की बजाय हादसा होने तक का इंतजार कर रहे हैं।

अंधियारखोर मेें हो चुकी है दुर्घटना 
नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम अंधियार खोर के पास भी जमीन से झुकते बिजली तार की चपेट में महिला की मौत कुछ माह पहले हो चुकी है। मामले में विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी।

किसान ने कहा खतरा सिर के ऊपर से होकर गुजरा
ग्राम भटगांव निवासी भानुप्रताप पटेल ने कलेक्टर को सौंपे आवेदन बताया कि उसके खेत से होकर गुजरी हाईटेंशन लाइन काफी नीचे झुंक गई है। मौके पर बिजली का पोल और कनेक्शन नलकूप सिंचाई के लिए लगभग 15 वर्ष पहले लिया था, जिसमें बिजली का तार नीचे की तरफ पिछले कई वर्षों से झुका हुआ है। मामले की जानकारी परपेाड़ी कार्यालय में दी जा चुकी है। जिस जगह पर बिजली का तार झुका हुआ है, वहा पर जानवरों तथा लोगों का आवागमन होता रहता है, जिससे उनके लिए भी खतरा है। किसान तुलेश पटेल व गौतम साहू ने भी अधिकारियों के रवैये पर असंतोष जाहिर की।
 


अन्य पोस्ट