बेमेतरा

पिता के कातिल बेटों को आजीवन कारावास, अर्थदंड भी
09-Dec-2023 4:04 PM
पिता के कातिल बेटों को आजीवन कारावास, अर्थदंड भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 दिसंबर। ग्राम भीमपुरी निवासी आदो सिंह वर्मा की हत्या करने वाले दो पुत्र व एक रिश्तेदार को न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है। पिछले साल ग्राम अमोरा घाट शिवनाथ नदी के छोटा पुल रपटा में मिले 7-8 दिन पुराने शव की शिनाख्त में मृतक की पहचान ग्राम भीमपुरी निवासी आदो राम वर्मा के तौर पर किया गया था। विवेचना के दौरान आदो सिंह की हत्या के मामले में उसके पुत्र सूर्या वर्मा (19), डालेन्द्र वर्मा (25), विष्णु वर्मा (27) वर्ष को धारा 302, 34 भारतीय दण्ड संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया था।

नदी में बोरी में भरा मिला था शव

रिपोर्टकर्ता शंभु सिंह ने बेमेतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे मछुवारों ने बताया कि गांव के शिवनाथ नदी में बड़े पुल एवं छोटे पुल रपटा के बीचों-बीच नदी के पानी में पीला रंग के बोरी के अंदर पैर दिखाई देने और बदबू आ रही है।

सूचना पर अन्य लोगों के साथ नाव वालों की मदद से छोटा पुल रपटा के पास जाकर बोरी को खोलकर देखने पर अज्ञात पुरूष मृत अवस्था में मिला। उसके बांए हाथ में गोदना से आदो सिंह वर्मा, अनिता वर्मा एवं ओम वर्मा और दांए हाथ की कलाई में मां लिखा हुआ था। शव करीब 8-9 दिन पुराना था। प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। अपराध करना पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार कर सबूत के आधार पर सभी के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जिस पर न्यायालय ने फैसला सुनाया है।


अन्य पोस्ट