बेमेतरा

सट्टा-पट्टी लिखते 3 गिरफ्तार
07-Dec-2023 3:10 PM
सट्टा-पट्टी लिखते  3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 दिसंबर।
साजा पुलिस ने ग्राम कोटवा व सोमई कला में कार्रवाई करते हुए 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना साजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोदवा का नईम खान अपने घर के पास स्थित ढाबा तथा शिवनारायण टंडन ग्राम मोहभ_ा चौक बरगद पेड़ के पास एवं प्रदीप कुमार साहू शीतला मंदिर के पास ग्राम सोमइकला में आम जगह पर विभिन्न नंबरों पर दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखता है। सूचना पर सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं थाना स्टाफ ने पहुंच कर छापामार कार्रवाई की। 

इस दौरान तीन आरोपियों को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया। थाना में जुआ सट्टा के 3 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों के पास से कुल नगदी रकम 19,430 रुपए एवं एक मोबाइल कीमत 6000 रुपए सहित कुल 25430 रुपए जब्त किए गए। उक्त तीनों प्रकरणों में एक खाईवाल की गिरफ्तारी बाकी है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। कार्रवाई में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि सीएल बंजारे, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, लोकेश सिंह, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, नुरेश वर्मा, संजय पाटिल, सौरभ सिंह, पीयुष सिंह आदि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट