बेमेतरा
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 दिसंबर। नगर के सिधौरी वार्ड में दो पक्ष के बीच हुए विवाद में दोनों पक्ष के लोगों को चोट पहुंची है। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ बेमेतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रकरण में 14 लोगों के खिलाफ धारा 147 व दूसरी धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 13 सिधौरी में घर में पानी डालने के नाम पर एक पक्ष की चम्पा बाई गौरिया ने नर्मदा बाई गोंरिया व अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया कि सोमवार की रात में विवाद कर मारपीट कर ईट से वार किया गया, जिससे प्रार्थिया व परिजनों को चोट पहुंची है। प्रार्थिया ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष की देवा गौेरिया ने शिकायत की कि उसने अपने घर के आंगन में पत्थर लगवाया है, जिसमें लगे सीमेंट को पकाने के लिए उसने तराई की, जिसके बाद पड़ोसी चम्पा बाई व उसके परिवार वालों ने पानी डालने के नाम पर विवाद कर उसके व उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की व दो पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त किया। प्रार्थी ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


