बेमेतरा
खेतों में कटी फसलों को समेटते रहे किसान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 दिसंबर। जिले में सप्ताह भर में दूसरी बार मौसम का मिजाज बदला है। जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 5 एमएम से अधिक बारिश हुई है। बेमौसम बारिश होने की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मंगलवार को दिन भर झड़ी लगी रही। मौसम की वजह से जिले के 129 धान खरीदी केन्द्रों में एक भी किसान धान नहीं बेच सके। वहीं दूसरी तरफ किसानों की चिंताएं भी बढऩे लगी हैं।
सोमवार की रात से बारिश की वजह से मंगलवार को सुबह से ही ठंड का ज्यादा अहसास होने लगा। लोग सुबह से ही अलाव जलाते दिखाई दिए। तापमान गिरने की वजह से बुजुर्ग व बच्चों ने घर से बाहर निकलने में परहेज किया। डॉ. बीके वर्मा ने बताया कि हल्की बारिश होने की वजह से एक बार फिर लोग सर्दी व खांसी से ग्रसित हो सकते हैं। सांस से संबधित रोगियों के लिए इस तरह का मौसम प्रतिकूल होता है। विपरीत मौसम में बचाव ही बेहतर उपाय है।
सभी धान खरीदी केन्द्रों में एक बार फिर खरीदी बंद
जिले के बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लॉक के सभी 129 धान खरीदी केन्द्रों में सोमवार को एक बार फि र बरसात की वजह से धान खरीदी बंद की गई। जिले में बीते 28-29 नवंबर को बारिश की वजह से धान खरीदी प्रभावित रही है और सप्ताह भर में फि र धान खरीदी मौसम के कारण बंद करनी पड़ी है। धान खरीदी बंद होने से सबसे अधिक समस्या उन किसानों को उठानी पड रही है, जिन्हें प्रभावित तारीख का टोकन जारी किया गया। मंगलवार को जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान लाने के लिए संबंधित 3950 किसानों ने टोकन लिया था, जिसमें से 1616 किसानों ने समितियों व 2334 किसानों ने एप से टोकन लिया था। मंगलवार को जिले में समितियों के टोकन से 97757 क्विंटल एवं 78754 क्विंटल धान एप से कटे टोकन से लिए जाने थे। मंगलवार को 176511 क्विंटल धान की खरीदी होनी थी, जिसे बरसात की वजह से निरस्त कर आगमी दिनों के लिए स्थगित किया गया है। कलेक्टर पीएस एल्मा ने धान की सुरक्षा के लिए समितियों को निर्देश जारी किए हैं।
रात में 2.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज, दिन भर जारी रही हल्की बारिश
जिले में मंगलवार की सुबह 8 बजे तक 2.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील साजा में 6 मिमी तथा न्यूनतम 1 मिमी बेरला तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील में 2.9 मिमी, नांदघाट तहसील में 3.5, भिंभौरी तहसील में 2, नवागढ़ तहसील में 3, थानखम्हरिया तहसील में 1 व देवकर तहसील में 4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसके बाद भी अंचल में दिन भर हल्की बारिश जारी रही।
बारिस की वजह से बाजार में कारोबार ठप
बारिश की वजह से जिला मुख्यालय में आम दिनों की अपेक्षा कम लोगों का आना हुआ। इसका असरा कारोबार पर पड़ा। दिन भर शहर के सदर रोड, मंदिर गली, मुख्य बाजार व सडक़ों में सन्नाटा पसरा रहा।
किसान रात में धान समेटते रहे, थ्रेसर व ट्रैक्टरों का लिया सहारा
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का तेवर बदला है। मौसम विभाग ने पूर्व अनुमानों को देखते हुए बेमेतरा, कवर्धा, कबीरधाम व राजनांदगांव जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग की चेतवानी का असर रहा कि अंचल के ऐसे किसान, जिनकी फसलें कटकर खेतों में रखी हुई थीं, वे सोमवार की रात तक फ सल समेटने में जुटे रहे। खलिहान में रखी फ सलों की थ्रेसर से मिंजाई कराने के बाद ट्रैक्टर से घर लाते नजर आए। ग्राम गांगपुर के किसान प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि मोबाइल, रेडियो व टीवी के माध्यम से बारिश होने का अनुमान जताया गया था, जिसे देखते ही सोमवार की रात तक उनकी तरह कई किसानों ने फसल बचाने का प्रयास किया।


