बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 दिसंबर। नाबालिग अपहृता को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर, भगा ले जाकर रेप करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार। प्रार्थी ने नांदघाट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी 17 साल की नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके संरक्षण से बिना सहमति के बहला फुसलाकर भगाकर ले गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना नांदघाट एवं सायबर सेल टीम की मदद से नाबालिग बच्ची गुम अपहृता (बालिका) को आरोपी मुकेश अहिरवार के कब्जे से खरई नई तहसील (मध्यप्रदेश) से बरामद किया गया आरोपी मुकेश अहिरवार द्वारा पीडि़ता को नाबालिग होना जानते हुए भी शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। थाना नवागांव जिला छतरपुर (मध्यप्रदेश) क्षेत्रांतर्गत रहने वाला आरोपी मुकेश अहिरवार पिता छुट्टन अहिरवार 20 वर्ष के विरुद्ध धारा 366 क, 376, 376 (2) एन भादवि एवं 4,5(ठ),6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक अनुपमा दुबे, प्रधान आरक्षक आनंद कुर्रे, आरक्षक सुरेश साहू, प्रताप यादव एवं अन्य थाना स्टाफ शामिल है।


