बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 दिसंबर। नवागढ़ विधानसभा में चुनाव लडऩे वाले 14 प्रत्याशियों का भाग्य रविवार को खुल गया। इस बार बहुजन समाज पार्टी को उसके मतों में बड़ा नुकसान हुआ है, इधर जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी को नोटा से भी कम मत मिला है, जो चौंकाने वाला है। ईवीएम में पड़े मत एवं डाक मत को मिलाकर भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल अकेले पचास फीसदी मत पाकर जीत दर्ज किए।
दयालदास बघेल को 101631मत मिले, उनके बाद कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार डाक मत सहित 86454 मत पाए जो साढ़े 42 फीसदी है, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश बाचपेयी डाक मत सहित 6259 मत पाए जो 3 फीसदी है, जनता कांग्रेस जे के प्रत्याशी शेष नारायण कुर्रे को 1168 मत मिले, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार लहरे को 323 मत,समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भरत पाटले को 189 मत, राष्ट्र वादी पार्टी के प्रत्याशी भारती गंधर्व को 193 मत, शक्ति सेना भारत देश के प्रत्याशी अधिवक्ता मणि शंकर दिवाकर को 233 मत, निर्दलीय ईश्वर दास को 206 मत,निर्दलीय काशी राम बांधे को 286 मत, निर्दलीय दीप चंद जोशी को 336 मत,निर्दलीय भानू प्रताप चतुर्वेदी को 722 मत, निर्दलीय राजेश घृतलहारे को 1640 मत,निर्दलीय विनायक पनिक को 1835 मत एवं नोटा को 1744 मत मिले, नोटा को 5डाक मत भी मिले हैं, जनता कांग्रेस जे के प्रत्याशी को नोटा से भी कम मत मिला जबकि चुनावी सभा करने अमित जोगी हेलीकॉप्टर से नवागढ़ आए थे ।
यह जनता की जीत
भाजपा नेता मनीष जायसवाल, अंजू बघेल दिनेश सोनी ने कहा कि नवागढ़ विधानसभा में भाजपा ने जो जीत दर्ज की है यह जनता की जीत है, राज्य में व्याप्त अराजकता के खिलाफ जो आक्रोश था उसका नतीजा आया है, दयालदास बघेल ने नवागढ़ विधानसभा में जो विकास कार्य किए वह आज धरातल में दिख रहा है, टिकट से लेकर मतदान तक लोगों को बरगलाने में लगे लोगों को इस परिणाम ने आइना दिखाया है, भाजपा नेताओं ने कहा की देश ही नहीं विश्व पटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चस्व है उनके गारंटी पर जनता ने साथ दिया है।


