बेमेतरा

अयोध्या से राम मंदिर उद्घाटन के लिए निमंत्रण देने पहुँची अक्षत यात्रा
02-Dec-2023 2:46 PM
अयोध्या से राम मंदिर उद्घाटन के लिए निमंत्रण देने पहुँची अक्षत यात्रा

रामलला के विराजने का प्रदेश के 35 लाख परिवारों को दिया जाएगा निमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 दिसंबर।
शुक्रवार को आयोध्या धाम से बेमेतरा पहुंची अक्षत कलश यात्रा का सनातनियों ने स्वागत कर आशीर्वाद लिया। गौरतलब कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे। अक्षत यात्रा का बेमेतरा पहुंचने पर स्वागत दर्शन के लिए सनातनी उमड़ पड़े।

अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग निधि दिए भक्तों को विशेष रूप से अक्षत कलश यात्रा के स्वागत के लिए आमंत्रित किया गया था। सभी सनातनियों को आमंत्रण देने अयोध्या से सभी प्रदेशों से होते हुए अक्षत यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंची। छत्तीसगढ़ में रायपुर से बेमेतरा जिला के बेमेतरा शहर में अक्षत कलश के साथ आमंत्रण यात्रा पहुंची। अक्षत यात्रा के स्वागत के लिए भक्त पंचमुखी हनुमान मंदिर से श्रीराम मंदिर प्रांगण तक रामधुनी लेकर पहुंचे थे।

34 जिलों में सनातनियों को आमंत्रण के लिए दिया जाएगा पूजित अक्षत 
पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान अयोध्या से पूजित अक्षत छत्तीसगढ़ के सभी 34 जिलों में वितरित किया गया। छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत होगा। प्रदेश के 19 हजार 700 से अधिक गांव में संपर्क कर सनातनियों को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है।

1-15 जनवरी तक घर-घर संपर्क अभियान चलेगा 
प्रदेश में 1 से 15 जनवरी तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में 35 लाख परिवार तक संपर्क किया जाएगा। सभी को पूजित अक्षत प्रदान किया जाएगा व राम मंदिर का निमंत्रण व राम मंदिर अयोध्या का लेमिनेटेड चित्र दिया जाएगा । हिंदू समाज 22 जनवरी को पूर्वाहन 11 से अपरान्ह 1 बजे तक अपने ग्राम, नगर, मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित किसी भी मंदिर में सभी रामभक्त को एकत्र होकर भजन कीर्तन करेंगे। विकास तंबोली ने बताया कि नीधि समर्पण अभियान के दौरान 33 लाख परिवार तक पहुंच कर निधि एकत्र की गई थी। 
यात्रा के स्वागत के दौरान विजय सिन्हा, दिपेश साहू, राजेन्द्र शर्मा, विकास तम्बोली, हर्षवर्धन तिवारी, विजय सुखवानी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट