बेमेतरा
अभ्यर्थियों और अभिकर्ताओं की मौजूदगी में किया गया बंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 दिसंबर। चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों व 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व दिव्यांगों के घर-घर जाकर नियमानुसार कराए गए मतदान और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम में मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थी व निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष कोषालय स्ट्रांग रूम में सील बंद किया गया।
नोडल अधिकारी डाक मतपत्र से मिली जानकारी अनुसार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी 80 से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं सहित ईटीपीबी में सेवारत मतदाताओं से 2856 डाक मात्र प्राप्त हुए हैं। डाक मतपत्र विधानसभा दिए गए हैं। विधानसभा सजा में ड्यूटी कर्मचारियों के 1061, 4 मतपत 80 से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग वर्ग के 13 डाक मतपत्र ईटीपीबी सेवारत मतदाताओं से प्राप्त हुए हैं। विधानसभा बेमेतरा में ड्यूटी कर्मचारियों के 980 डाक मतपत्र और 80 से अधिक आयु वर्ग के दिव्यांग के 9 मतपत्र और 17 ईटीपीबी से प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार विधानसभा नवागढ़ में ड्यूटी कर्मचारियों के 750 डाक मतपत्र और 5 मतपत्र 80 से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग वर्ग से तथा 17 मतपत्र ईटीपीवी डाक मतपत्र से प्राप्त हुए है।
2791 अधिकारी-कर्मचारियों ने को डाले थे मत
चुनाव ड्यूटी में तैनात 2791 अधिकारी -कर्मचारियों ने बीते 9 नवंबर से अंतिम दिन 14 नवंबर मंगलवार तक कलेक्ट्रेट में बने जिला स्तरीय सुविधा केंद्र पर अपना वोट डाला था। निर्धारित तारीखों में कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी मतदान दल, बीएलओ, ड्रायवरों ने डाक मतपत्र से अपना मतदान किया। इसके लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्रों के साथ साथ कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 6 में भी मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया था। सभी डाक मतपत्र कड़ी सुरक्षा में कोषालय के स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है।
अभ्यर्थियों की मौजूदगी में खोला जाएगा
मतगणना कार्य के लिए डाक मतपत्र ईटीपीएस की सीलबंद पेटी मतगणना के दिन 3 दिसबर को सुबह 6.30 बजे जिला कोषालय स्थित के विशेष स्ट्रॉन्ग रूम को नोडल अधिकारी डाक मतपत्र, सहायक रिटर्निंग अफसर एवं अयर्थियों की उपस्थिति में खोला जाएगा। इसी दिन सुबह 7 बजे तक सहायक रिटर्निंग अफसर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना कक्ष कृषि उपज मंडी परिसर बेमेतरा में भेजा जाएगा। इसके लिए अयर्थी व निर्वाचन अभिकर्ताओं को उपस्थित रहने के लिए पत्र भी जारी किया है।


