बेमेतरा

स्कूल खुलने के एक दिन पूर्व जागा परिवहन विभाग
26-Jun-2023 4:04 PM
स्कूल खुलने के एक दिन  पूर्व जागा परिवहन विभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 जून। जिला मुख्यालय के पीजी मैदान में रविवार को स्कूल खुलने के एक दिन पूर्व यातायात पुलिस, परिवहन विभाग ने बस व बस से संबंधित दस्तावेज, मापंदड के अनुरूप संचालन का जांच व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चालक परिचालक के नेत्र व स्वास्थ्य जांच किया। मापदंड के अनुसार नहीं पाये जाने पर बसो में सुधार करने के लिए अवधि का निर्धारण कर दुबारा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

72 बस जांच के लिए पहुंचे थे 

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज परिसर में रविवार को जिले के 15 स्कूलों की 72 बसे जांच के लिए पहुंची थी, जिसमें से 70 मेें फिटनेश प्रमाण पत्र होना पाया गया। वहीं 2 बसो के लिए प्रमाण पत्र जारी नहीं होना पाया गया । 72 बसों में से 62 बसो में सीसीटीवी कैमरा कार्य करते पाया गया है वही 10 बसों में कैमरा बंद होना पाया गया। बगैर फिटनेस वाले 2 बस व बंद कैमरा वाले 10 बसों के स्कूल संचालक को मियाद तय कर आगामी दिनों में प्रस्तुत करने कहा गया है। प्रभारी आरटीओ मोहनलाल साहू ने बताया कि जिन स्कूलों का बसों को प्रस्तुत नही किया गया है उनकी सूची तैयार कर फिर बुलाया जाएगा।

30 बस चालकों में से 7 की नजर कमजोर 

शासन के आदेश पर स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा स्कूल बसों के चालक-परिचालक का स्वास्थ जांच किया गया जिसके लिए नेत्र सहायक ओमकार चंद्राकर, दुर्गेश साहू, संजय तिवारी एमएलटी, पुरानिक नायक कांउसलर, प्रीति जंघेल पीएसडब्लयू, रामचरण साहू व राजेन्द्र कनोजिया मौजूद थे। नेत्र सहायको द्वारा मौजूद 30 चालक, परिचालक का नेत्र जांच किया गया जिसमें 7 की नजर कमजोर होने के कारण चश्मा नंबर बताया गया। उन्हें चश्मा लगाने की सलाह दिया गया। वहीं सभी चालक-परिचालकों का रक्त जांच एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी स्क्रीनिंग जांच किया गया जिसमें सभी का रिजल्ट नान रिएक्टिव रहा है। बहरहाल रविवार को जैसे-तैसे कर स्कूल बसों का जांच किया गया।

फिर कैसे दुरूस्त होंगी बसें 

जानकारों के अनुसार दीगर जिले में जांच के लिए स्कूल खुलने के 7 से 10 दिन पूर्व वाहनों को आमद किया गया था जिससे कमजोरी पाये जाने पर समय रहते बसों को दुरूस्त करा कर स्कूलों में चलाया जाये पर जिले में स्कूल खुलने के एक दिन पूर्व ही बसों को बुलाया गया है, जिसके बाद भी मापंदड के अनुरूप संचालित हो रही बसे चलाये जाने का अंदेशा है।

स्कूल वाहन में सुरक्षा से जुड़े ये नियम 

बस के आगे व पीछे की तरफ स्कूल बस लिखा होना चाहिए, बस पीले रंग में ही रंगी होनी चाहिए, सीटों से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए, खिड़कियों पर विंडो बार (लोहे की छड़) लगी होनी चहिए, ताकि बच्चा सिर बाहर न निकाल सकें, फस्र्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र होना चाहिए, बस पर स्कूल का नाम व टेलीफोन नंबर लिखा होना चाहिए, बस के दरवाजे पर लॉक लगा होना चाहिए, बस चालक को भारी वाहन चलाने का कम से कम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

बस में चालक के साथ एक सहायक होना चाहिए। बस में कम से कम एक अध्यापक या अध्यापिका होनी चाहिए। सेफ्टी बेल्ट और दो इमरजेंसी गेट होने चाहिए। गति को नियंत्रित करने स्पीड अलार्म होना चाहिए।


अन्य पोस्ट