बेमेतरा

योजना बनाने से कम नहीं चलेगा जमीन पर कार्य करने की आवश्यकता
16-Jun-2023 8:13 PM
योजना बनाने से कम नहीं चलेगा जमीन पर कार्य करने की आवश्यकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जून। 
जिला पंचायत के सभागार में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट, जवाहर नवोदय विद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय जी-20 जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथी पीएस एल्मा कलेक्टर और कार्यक्रम के अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य लक्ष्मी सिंह थे।

विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे, डिप्टी कलेक्टर मनहरे, डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा थे। कार्यक्रम में डाइट के प्राचार्य जेके घृतलहरे ने कार्यक्रम की रूपरेखा को बताते हुए कहा जी-20 दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है। जो विश्व की अर्थव्यवस्था की दिशा और दशा दोनों तय करता है। जी-20 की बैठक वसुधैव कुटुंबकम यानी सारा संसार एक ही परिवार है पर आधारित होगा। 

जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा प्राचार्य लक्ष्मी सिंह ने कहा चौथे शिक्षा कार्य समूह की बैठक में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान सुनिश्चित करना पर जोर दिया जाएगा। हर स्तर पर तकनीकी सक्षम शिक्षा को अधिक समावेशी गुणात्मक और सहयोगी बनाना आजीवन सीखने को बढ़ावा देना सहयोग और साझेदारी के माध्यम से अनुसंधान के माध्यम से मजबूत करना और नवाचार को बढ़ावा देना पुणे सम्मेलन का उद्देश्य है।

मुख्य आतिथि कलेक्टर पी एस एलमा ने कहा सिर्फ योजना बनाने या बोलने से ही काम नहीं चलेगा। आज हमें जमीन पर कार्य करने आवश्यकता है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा, जिला शिक्षा अधिकारी, जवाहर नवोदय विद्यालय और समग्र शिक्षा की संयुक्त जिम्मेदारी है कि शिक्षा के क्षेत्र मे जिला को बहुत आगे तक ले जाए। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने कहा आज हमारे बेमेतरा जिले के सभी शिक्षक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं इन ऊर्जावान शिक्षकों को प्रेरित करने की आवश्यकता है इसके लिए चारों विकासखंड में बैठक लेकर हमने सत्र की शुरुआत से ही बच्चों के लिए बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दे दिए हैं। डाइट बेमेतरा के वरिष्ठ व्याख्याता हेमंत भुवाल ,डाइट व्याख्यता जी एल खुटियारे, व्याख्याता उषा किरण पांडेय और यमुना जांगड़े, व्याख्याता राजकुमार वर्मा ने अपने विचार रखे।
डाइट के व्याख्याता थलज कुमार साहू ने जी-20 में भारत की अध्यक्षता के संबंध में चर्चा करते हुए बताया यह समय हमारे लिए अमृत काल है। 

इस समय में हम जितना अच्छा कार्य करेंगे उतना ही हम आगे बढ़ेंगे। आज प्राथमिक विद्यालय की बात करें तो हमारे जिले में ऐसे दर्जनों विद्यालय है जहां उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं गांव चोरभट्टी के स्कूल के 22 बच्चे बीते 4 वर्षों में जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है।

बेरला ब्लॉक से 24 बच्चों का चयन राष्ट्रीय प्रतिभा परीक्षा के तहत हुआ है। शासकीय प्राथमिक शाला अतरझोला, कन्या देवकर, भेंडरवानी, घिवरी, परसबोड़, करमू, चेचानमेटा, सैगोना, भटगाँव, लालपुर, गोपालपुर समेसर जैसे दर्जनों ऐसे विद्यालय हैं जहां के शिक्षक बच्चों के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में साजा ब्लाक के 2 प्राथमिक विद्यालय शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर और शासकीय प्राथमिक शाला घिवरी ने सुग्घर पढ़वईया योजना के तहत प्लेटिनम पुरस्कार प्राप्त किया है। शासकीय प्राथमिक शाला घिवरी, देवकर, अतरझोला चोरभ_ी सहित दर्जनों ऐसे स्कूल हैं जहां कक्षा पहली के बच्चे भी अंग्रेजी में अपना परिचय देते है। 

कार्यक्रम में एपीसी कमलनारायण शर्मा, बीआरपी नवागढ़ सोनूराम साहू, साजा बीआरपी बी डी बघेल, बेरला बीआरपी खोम लाल साहू, प्रवीण सोनकर, अमिंदर भारती, हरि केडिया, बिसेन सिंह राजपूत, गोपेश्वरी साहू, शांत कुमार पटेल, नेहिल वर्मा, अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक जनप्रतिनिधि पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुषमा शर्मा अधीक्षिका कस्तूरबा आवासीय विद्यालय और डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने किया।


अन्य पोस्ट