बेमेतरा

ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की मौत, मामला दर्ज
20-Dec-2022 11:01 PM
ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की मौत, मामला दर्ज

बेमेतरा, 20 दिसंबर। नवागढ़ तहसील मुख्यालय में बाइक सवार युवक का सडक़ हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार नवागढ़ बेमेतरा मार्ग में शनिवार की शाम फ्यूल टैंक के पास ट्रेक्टर चालक ने बाइक चला रहे रतन साहू ग्राम नांदल निवासी के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया, जिससे रतन का मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को शासकीय अस्पताल नवागढ़ के मरचुरी में रखा गया था, जहां पर रविवार को पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। 

पुलिस ने प्रार्थी हेमन्त कुमार साहू (35) नांदल की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रेक्टर चालक द्वारा तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेण्ट करने से रतन की मौत होने पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
 


अन्य पोस्ट