बेमेतरा

बेमेतरा में कोरोना विस्फोट, आज 22 पॉजिटिव मिले
12-Jan-2022 8:59 PM
बेमेतरा में कोरोना विस्फोट, आज 22 पॉजिटिव मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 जनवरी।
बेमेतरा जिला में आज 12 जनवरी को कोरोना के बढ़ते क्रमों की संख्या में 22 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वर्तमान में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 73 हैं।

बेमेतरा शहर से 1 मरीज है। बेमेतरा ग्रामीण से- नवागांव कला से 3, बैजी से 1, लोलेसरा से 3, बेरा से 1,  कुसमी से 1 मरीज है। देवकर से- 2, परपोड़ी से 4 मरीज हैं। सिवार से 1 मरीज है। नवागढ़ ग्रामीण से- किरता से 1 मरीज, मोहलाईन से 1, मुरता से 3 संक्रमित हैं।


अन्य पोस्ट