बेमेतरा
बेमेतरा में गिरे ओले
29-Dec-2021 12:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 दिसंबर। कल शाम से राज्य के कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। रायपुर में भी रात 8 बजे से भारी बारिश जारी है। वहीं जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर पर नवागढ़ ब्लॉक के छिरहा गांव में ओले गिरे हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा में मंगलवार की शाम झमाझम बारिश व ओलावृष्टि हुई। सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिला के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत प्रतापपुर-धर्मपुर मार्ग के गेरुवा मुड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई है। सडक़ों पर 5 इंच तक ओलावृष्टि दिख रही थी और पूरा क्षेत्र सफेद चादर ओढ़े हुए दिख रहा था। ओलावृष्टि से यहां किसानों के फसल खराब होने की भी खबर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


