बस्तर
अफसर ने होटल पहुंच लिया सैंपल, भेजा इंदौर
22-Jul-2021 9:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
होटल के खाने में कीड़ा निकलने का मामला
जगदलपुर, 22 जुलाई। बीते दिन शहर में संचालित एक होटल के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया था।, जिस पर विभागीय अधिकारी ने जांच की बात कही थी। इस विषय में एसडीएम जीएस मरकाम ने बताया कि इसकी शिकायत 19 जुलाई को हुई थी। जिसके बाद 21 जुलाई को खाद्य सुरक्षा अधिकारी जाहिरा खान मौके पर पहुंची व बिरयानी का सैंपल लिया, साथ ही सैंपल को क्यू.पी.पी.एल लैब इंदौर भेजा गया है, 14 दिन के अंदर सैंपल की रिपोर्ट आएगी।
वहां दो तरह का खाना बनता है एक वेज और दूसरा नॉनवेज, वेज में तो किसी प्रकार की शिकायत नहीं है, लेकिन नॉनवेज में शिकायत आई थी जिसकी रिपोर्ट आने के बाद नेगेटिव या पॉजिटिव जो भी हो, उसके हिसाब से कार्रवाई किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे