बस्तर

लूट, खंगाले जा रहे हैं जगदलपुर के नामचीन बदमाशों की कुंडली
21-Jul-2021 9:02 PM
लूट, खंगाले जा रहे हैं जगदलपुर के नामचीन बदमाशों की कुंडली

जगदलपुर, 21 जुलाई। शहर के वृंदावन कॉलोनी में सराफा व्यापारी के साथ हुए 14 लाख की लूटपाट के साथ ही चले तीन गोली को लेकर पुलिस लगातार आरोपियों के पतासाजी में जुटी हुई है, एक ओर जहाँ इसके तार ओडिशा से जोड़े जा रहे हंै, वहीं इसके पीछे लोकल बदमाशों के होने की खबर आ रही है। पुलिस की इन लोकल गुंडों के साथ पूछताछ भी चल रही है, वहीं घटना के कुछ दिन पहले कौन जेल से बाहर आया और कौन शहर से बाहर है, इसकी भी पूरी जन्मकुंडली तैयार की गई है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, वहीं लोकल गुंडों की धरपकड़ भी की जा रही है, कुछ लोगों से लगातार पूछताछ की गई है, साथ ही जितने भी मोबाइल नंबर सामने आ रहे हंै, उसकी पूरी कुंडली खंगाली जा रही है।

 वहीं अन्य व्यापारियों से लेकर पुलिस को भी ऐसा अनुमान है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए कई दिन पहले से रेकी किया गया था, बिना लोकल किसी आरोपी के इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है। सायबर सेल से लेकर अन्य थाना प्रभारी व अधिकारियों को लेकर टीम तैयार किया गया है, जो अलग-अलग बातों को लेकर जांच कर रही है। इन सबके अलावा जिन अधिकारियों को बाहर भेजा गया है उनके हाथ में भी कोई सुराग अब तक हाथ नहीं आया है। इन सबके अलावा पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता सबूत भी आये हंै, जो जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने के संकेत दे रहे हंै।

 पुलिस अभी किसी भी बात का खुलासा करने से मना कर रही है, उनका कहना है कि आरोपी जब तक पुलिस के हाथ नहीं आ जाते, तब तक किसी भी बात का खुलासा नहीं कर सकते हंै।


अन्य पोस्ट