बस्तर

नीट-जेईई की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन परीक्षा 20-21 को
19-Jul-2021 9:28 PM
 नीट-जेईई की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों  के लिए ऑनलाईन परीक्षा 20-21 को

जगदलपुर, 19 जुलाई। युवोदय अकादमी जगदलपुर द्वारा छात्रों को निशुल्क नीट और जेईई प्रवेश परीक्षा हेतु तैयारी कलेक्टर रजत बंसल एवं डीईओ भारती प्रधान के निर्देशन में करवाया जा रहा है। कोरोनाकाल में जो बच्चे बाहर जाकर तैयारी नहीं कर पा रहे है, वे युवोदय अकादमी के मार्गदर्शन में तैयारी कर सकते हैं।

इस संस्था में प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई सुबह 9 बजे से 21 तारीख रात 12 बजे तक ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं।  इस हेतु प्लेस्टोर से युवोदय अकादमी के एप के माध्यम से या गूगल से वेबसाईट  का उपयोग कर सकते हैं। सभी जानकारी एप या वेबसाईट में उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा एप अथवा साईट के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

किसी भी प्रकार की समस्या के लिए एप/साईट में दिए संपर्क नंबर पर  संपर्क किया जा सकता है।      प्रवेश परीक्षा में एक पंजीकृत आईडी से केवल एक ही विद्यार्थी  परीक्षा में सम्मिलित हो पायेगा। परीक्षा प्रारम्भ करने के एक घंटे बाद आपका प्रश्न पत्र स्वत: बंद हो जायेगा. अत: एक घंटे के अंदर ही अपना प्रश्न पत्र हल करना होगा। इस प्रवेश परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 60 है, जिसमें भौतिकी, रसायन के लिए 15-15 अंक के प्रश्न पत्र होंगे तथा जीव विज्ञान का प्रश्न पत्र 30 अंकों का होगा।


अन्य पोस्ट