बस्तर

टाउन क्लब के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण में तेजी लाने निर्देश
17-Jul-2021 9:08 PM
 टाउन क्लब के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण में तेजी लाने निर्देश

जगदलपुर, 17 जुलाई। कलेक्टर रजत बंसल ने सिरहासार के पास स्थित टाउन क्लब के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को कलेक्टर श्री बंसल ने शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने टाउन क्लब के आस पास के क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण के संबंध में भी निर्देशित किया।

कलेक्टर ने इसके साथ ही पुरातत्व संग्रहालय, निर्माणाधीन बस्तर आर्ट गैलरी, दलपत सागर के सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां अमृत मिशन के तहत निमार्णाधीन नाला एवं कृष्ण मंदिर चैक सौन्दर्यीकरण एवं सडक़ चैड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

 इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट