बस्तर

जिला पंचायत विकास निधि के प्रस्ताव का अनुमोदन
09-Jul-2021 9:24 PM
जिला पंचायत विकास निधि के प्रस्ताव का अनुमोदन

   जिपं बस्तर की सामान्य सभा की बैठक संपन्न   

जगदलपुर, 9 जुलाई। जिला पंचायत बस्तर की सामान्य सभा की बैठक आज जिला पंचायत अध्यक्ष वेदबती कश्यप की अध्यक्षता में जिला पंचायत जगदलपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 15वें वित्तीय की कार्य योजना एवं जिला पंचायत विकास निधि हेतु प्राप्त प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी एवं जिला पंचायत सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. राजन से जिले में प्राथमिक, उप एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों की जानकारी ली। इसके अलावा कोराना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम संबंधी जानकारी के अलावा कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु टीकाकरण की अद्यतन स्थिति तथा आगामी कार्ययोजना के संबंध में भी जानकारी ली।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजन ने इसके संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके अलावा वन विभाग के द्वारा वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में मनरेगा अन्तर्गत किए गए वृक्षारोपण एवं वर्ष 2021-22 में वृक्षारोपण की विस्तृत जानकारी वन विभाग के अधिकारियों से ली गई।

बैठक में सदस्यों ने जिले में खाद, बीज की वितरण एवं उपलब्धता की भी समीक्षा की। इसके अलावा जल संसाधन विभाग के कार्यों के अन्तर्गत कोसारटेडा सिंचाई परियोजना में लाभान्वित किसान सिंचाई रकबा सहित विगत 02 वर्षों में स्वीकृत नहर एवं लाईनिग कार्य व प्रगति की समीक्षा की गई।


अन्य पोस्ट