बस्तर

शादी में कोरोना नियमों का पालन नहीं, 15 हजार जुर्माना
09-Jul-2021 9:22 PM
शादी में  कोरोना नियमों का पालन नहीं, 15 हजार जुर्माना

जगदलपुर, 9 जुलाई। शहर से लगे ग्राम पंचायत धुरगुड़ा के सामुदायिक भवन में बुधवार की रात देवांगन परिवार में पुत्री के  शादी का कार्यक्रम था। जिसमें कोविड के किसी भी नियम का पालन करते हुए कोई भी नजऱ नहीं आये। जिस पर परिवार के मुखिया पर पंद्रह हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रकार की एहतियात बरती जा रही है। और लोगो को इसका पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है जिसकी वजह से आज जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी भी आई है। जिसे देखते हुए प्रशासन के तरफ से कुछ नियम व शर्तों के साथ शादी करने क छूट दी गई है। बावजूद इसके भी लोगों की लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है।

बताया गया कि शादी में शामिल होने के लिए प्रशासन के तरफ से कोविड  नियमों का पालन करते हुए शादी में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी। इसके बावजूद भी इस शादी में सैकड़ों की संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया, और कोविड नियमों की धज्जियां भी उड़ाई गई।

इस मामले पर तहसीलदार पुष्पराज पात्र का कहना है कि सूचना मिलने के तुरंत बाद हम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जहां पाया गया कि संबंधित व्यक्ति के द्वारा शादी का आदेश लिया गया था। बावजूद इसके भी सैकड़ों की संख्या में लोगो के मौजूद होने की स्थिति में उन पर महामारी अधिनियम एक्ट के तहत पंद्रह हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही लडक़ी के माता-पिता और टेंट वाले को तहसील कार्यालय में बुलाया गया है जिनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट