बस्तर

लाला जगदलपुरी जिला ग्रंथालय के साधारण सभा की हुई बैठक
08-Jul-2021 9:06 PM
लाला जगदलपुरी जिला ग्रंथालय के साधारण सभा की हुई बैठक

जगदलपुर, 8 जुलाई। लाला जगदलपुरी जिला ग्रंथालय के साधारण सभा की बैठक आज ग्रंथालय में आयोजित की गई। बैठक में महापौर  सफीरा साहू, जिला पंचायत की अध्यक्ष ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान सहित सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में जिला ग्रंथालय के आय-व्यय, कर्मचारियों की आवश्यकता, ग्रंथालय के सुगम संचालन हेतु सामग्री की व्यवस्था, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पत्र-पत्रिकाओं एवं पुस्तकों की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की गई।

इस अवसर पर बताया गया कि यहां विभिन्न भाषाओं में ई-पेपर के साथ ही पाक्षिक, मासिक ई-पत्रिकाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को आसान बनाने के लिए मोबाईल एप्प के माध्यम से भी युवोदय एकेडमी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इस ग्रंथालय का लाभ प्रतिदिन लगभग 50 सदस्यों द्वारा लिया जा रहा है। एनईईटी, आईआईटी जेईई जैसे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की काउंसिंलिंग का कार्य करने के साथ ही उन्हें ऑडियो-वीडियो सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। यहां संचालित ई-लर्निंग सेंटर में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से दी जा रही शिक्षा के संबंध में भी जानकारी दी गई।

 


अन्य पोस्ट