बस्तर

जगदलपुर, 8 जुलाई। कोतवाली पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 लीटर महुआ शराब बरामद किया।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति महारानी वार्ड में अवैध रूप से शराब का संग्रहण कर विक्रय कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा महारानी वार्ड में संदिग्ध व्यक्ति की पहचान दो लोगों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर अपना नाम कार्तिक नाग एवं कनकदेइ बघेल निवासी तुसेल थाना परपा होना बताए।
उनकी तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से कुल 14 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया, जो अपने पास शराब रखकर विक्रय करने हेतु उपयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। शराब आरोपियों के कब्जे से जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।