बस्तर

मुख्यमंत्री को बस्तर गोंचा महापर्व में शामिल होने का न्यौता
04-Jul-2021 1:01 PM
मुख्यमंत्री को बस्तर गोंचा महापर्व में शामिल होने का न्यौता

  बस्तर का पारम्परिक वाद्य तुपकी बजाकर सीएम ने आमंत्रण किया स्वीकार  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
 जगदलपुर, 4 जुलाई
। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष ईश्वर नाथ खम्बारी के नेतृत्व में आए समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बस्तर गोंचा महापर्व 2021 में शामिल होने आमंत्रण पत्र सौंपा। 

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को भगवान को सलामी देने के लिए बजाया जाने वाला बस्तर का पारम्परिक वाद्य तुपकी और पेंग भेंट किया।  श्री बघेल ने पारम्परिक अंदाज में तुपकी वाद्य में स्थानीय तौर पर पेंग कहलाने वाले मलकांगिनी बेल के बीज को भरकर कर इसे बजाया और बस्तर गोंचा महापर्व में आने का न्यौता सहर्ष स्वीकार किया। 

अध्यक्ष ईश्वर खम्बारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि 614 वर्षों से मनाए जा रहे  इस गौरवशाली महापर्व का आयोजन इस वर्ष भी 24 जून से 20 जुलाई तक किया जा रहा है। श्री गोंचा रथ यात्रा का शुभारंभ 12 जुलाई को किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बस्तर गोंचा महापर्व के आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

 इस अवसर पर चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार और 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज से सर्व  हेमन्त कुमार पांडेय, मीनकेतन पाणिग्रही, दिलेश्वर पांडेय, मोहन पाणिग्रही, नरेंद्र पाणिग्रही, बनमाली पाणिग्रही, रामानुज आचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट