बस्तर

वादे अनुरूप एकमुश्त बेरोजगारी भत्ता दे सरकार-तरुणा
27-Jun-2021 8:57 PM
वादे अनुरूप एकमुश्त बेरोजगारी भत्ता दे सरकार-तरुणा

जगदलपुर, 27 जून। बेरोजगारी भत्ते व सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की माँग सहित प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं से किये वादे को पूरा करने की माँग को लेकर आम आदमी पार्टी जिला बस्तर इकाई ने जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में गोलबाजार चौक में आज प्रदर्शन किया।

तरुणा साबे बेदरकर ने कहा कि जब काँग्रेस विपक्ष में थी, तब लगातार काँग्रेस छत्तीसगढ़ में 50 लाख बेरोजगार ( 25 लाख पंजीकृत व 25 लाख गैर पंजीकृत बेरोजगार) होने का जिक्र करती थी, 2018 विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं से वादा किया गया था कि सरकार बनने के बाद प्रदेश के बेरोजगारों को 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देंगे, पर सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद भी भूपेश सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दे रही हैं। वर्तमान में प्रदेश के बेरोजगार सरकार द्वारा किये गये 10 लाख रोजगार के वादे को पूरा करने की ओर राह देख रहे हैं, साथ ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की उम्मीद है ऐसे में आप प्रदेश के युवाओं को किये अपने वादे के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500 बेरोजगारी भत्ता का एकमुश्त 75000 (पचहत्तर हजार रूपये) की राशि प्रदान करना चाहिए। आज वादे को याद दिलाते हुए आम आदमी पार्टी प्रदेश के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरे प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

 शुभम सिंह ने कहा कि सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है, इसका जवाब प्रदेश के युवा जरूर देगी। धीरज जैन ने कहा कि प्रदेश के युवाओं से किया वादा पूरा कर सरकारी विभागों में रिक्त 40 फीसदी पदों पर जल्द  सरकार भर्ती करेें।

ईश्वर कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल का वादा जुमला साबित हुआ, आगामी समय में पूरे प्रदेश में युवाओं के मुद्दे पर संवाद करेंगे, उनकी मांगों के लिए जमीन पर भी संघर्ष करेंगे और युवाओं के हक को दिलाकर रहेंगे।

 इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर, जगदलपुर विधानसभा आंदोलन समिति अध्यक्ष ईश्वर,नवनीत सराठे, कश्यप, युवा साथी शुभम सिंह, धीरज जैन, समय सिंह,निरंजन सिंह, ओमकेश, जगदीश, ओमप्रकाश, देशराज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट