बस्तर

स्वामी आत्मानंद स्कूल में सीट बढ़ाने हेतु युवा मोर्चा ने बस्तर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
26-Jun-2021 8:42 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल में सीट बढ़ाने हेतु युवा मोर्चा ने बस्तर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 जगदलपुर, 26 जून।  युवा मोर्चा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के शहर अध्यक्ष सूर्यपाल शर्मा ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में सीट बढ़ाने को लेकर आज बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को ज्ञापन सौंपा।

 ज्ञापन में यह कहा गया कि,  स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल जो कि विगत वर्षों से प्रत्येक जिले में संचालित है और इस वर्ष से समस्त विकासखंड में भी प्रारंभ किया गया है जिसमें ऑनलाइन के माध्यम से क्लास फर्स्ट से 12वीं तक प्रवेश दिया जा रहा है जो कि हर्ष का विषय है किंतु बस्तर जिले मुख्यालय में संचालित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में भारी संख्या में प्रवेश हेतु पंजीयन किया गया, किंतु प्रवेश के लिए क्लास 1 से 40 बच्चों और अन्य क्लास में शेष रिक्तियों के अनुसार ही चयनित किया जा रहा है और बाकी शेष बचे बच्चे जो कि इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढऩा चाहते हैं, को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।

 ऐसी स्थिति में जो बच रहे है कम सीटें होने के कारण इंग्लिश पढ़ाई से वंचित होंगे, जो नहीं होना चाहिए। इस दौरान  एजेवायएम संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ठ नेता खलील उद्दीन, वेंकट राव दक्षिण ओबीसी विभाग प्रभार अध्यक्ष, एजेवायएम शहर अध्यक्ष सूर्यपाल शर्मा, सुलेमान सोम, इमरान खान, अन्य साथी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट