बस्तर

महंगाई के विरोध में एनएच पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
18-Jun-2021 8:02 PM
 महंगाई के विरोध में एनएच पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

जगदलपुर, 18 जून। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पेट्रोलियम उत्पादों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में  राष्ट्रीय/राजकीय राजमार्गों  सहित नगर के प्रमुख चौक चौराहों में दोपहर 12 से 12.05 बजे तक सांकेतिक चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 7 सालों में जिस प्रकार से महंगाई में बेतहाशा वृद्धि की है, उससे आज देश के गरीब, निम्न तथा मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दूभर हो गया है।  केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है और हर वर्ग का इससे बुरा हाल है। महंगाई की मार से आमजन बुरी तरह पीस रहा है।

संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है, देश की सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं। दिन दूनी रात चौगुनी महंगाई बढ़ती जा रही है जिस पर अंकुश लगाने की क्षमता इनके हाथों से फिसलती जा रही है। 
महापौर सफीरा साहू ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है।
 बड़े-बड़े उद्योगपति मौके का फायदा उठाकर सूदखोरी और मुनाफाखोरी में लगे हैं और केंद्र की मोदी सरकार उनके इशारे पर चल रही है।


अन्य पोस्ट