बस्तर

कलेक्टर ने किया महारानी अस्पताल का निरीक्षण
11-Jun-2021 8:36 PM
 कलेक्टर ने किया महारानी अस्पताल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 11 जून।
कलेक्टर रजत बंसल ने आज महारानी अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना के संक्रमण में आई कमी को देखते हुए महारानी अस्पताल में सामान्य मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यहां संचालित बफर वार्ड, मेल वार्ड और फिमेल वार्ड में पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। 
उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से महारानी अस्पताल में षिफ्ट की गई बिस्तरों को वापस मेडिकल कॉलेज में प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यहां निर्माणाधीन बर्न यूनिट का अवलोकन किया और कार्य की गति बढ़ाने के निर्देष दिए। इसके साथ ही इस परिसर में संचालित कैंसर क्लिीनिक के पास स्पर्श क्लीनिक का उन्नयन और नशामुक्ति केन्द्र के स्थापना कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त प्रेम पटेल महारानी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय प्रसाद, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजीव बत्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट