बस्तर

बच्चों को पढ़ाई को लेकर सक्रिय करने का कार्य शुरू
11-Jun-2021 5:56 PM
बच्चों को पढ़ाई को लेकर सक्रिय करने का कार्य शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 जून।
तोकापाल ब्लॉक के प्राथमिक शाला आंवराभाटा में  ‘आमाराइट’  प्रायोजना का शुभारंभ किया गया। 
शासन द्वारा चलाई जा रही योजना पढ़ई तुम्हर दुआर के अंतर्गत ऑनलाइन-ऑफलाइन कक्षा का संचालन, बुलटू के बोल, मिस्ड कॉल गुरुजी, प्रिंट रिच वातावरण, अंगना म शिक्षा आदि माध्यमों से शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने का निरंतर प्रयास किया गया। 
कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए अब नई योजना ‘आमाराइट’ जिसमें शिक्षकों द्वारा छात्रों को सक्रिय करते हुए कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट फाइल तैयार करवाना है, इस प्रोजेक्ट वर्क में विद्यार्थियों के साथ  माता-पिता, घर में पारिवारिक सहयोग से कार्य करना है। 

प्रोजेक्ट कार्य की मानिटरिंग जिला,  विकासखंड, संकुल प्राचार्य, प्रधान पाठक, पीएलसी के सदस्यों, सीएसी एवं शिक्षकों के माध्यम से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु बीईओ बलीराम बघेल, बीआरसी अजय शर्मा, सीएसी राकेश नाग, शिक्षिका कल्पना वैध एवं नीलम शोरी, गाँव की मितानिन सुनीता ठाकुर, लता बघेल ने बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, मास्क वितरित किया।
 


अन्य पोस्ट