बस्तर

कोरोना टीकाकरण में सक्रिय सहयोग के लिए युवोदय की सराहना
05-Jun-2021 8:39 PM
 कोरोना टीकाकरण में सक्रिय सहयोग के लिए युवोदय की सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 5 जून।
कलेक्टर रजत बंसल ने कोरोना टीकाकरण में सक्रिय सहयोग के लिए युवोदय के वालंटियर्स की  सराहना की। कलेक्टरोरेट के प्रेरणा कक्ष में शुक्रवार को देर शाम आयोजित बैठक में युवोदय द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए युवोदय के वालंटियर्स से पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने की आशा व्यक्त की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल सहित युवोदय के जिला एवं ब्लॉक समन्वयक उपस्थित थे।
श्री बंसल ने इस अवसर पर कहा कि युवोदय के स्वयंसेवकों ने कोरोना टीकाकरण के साथ ही इसके रोकथाम के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। इसके साथ ही पोषण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। इन कार्यों को और अधिक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, जिससे बस्तर के लोगों का हित हो सके। 

उन्होंने कहा कि युवोदय के स्वयंसेवकों को अपार ऊर्जा है, जिससे वे यहां व्यापक बदलाव ला सकते हैं। यहां गांवों में लोगों की व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं को दूर करने में सहायता करने से उन्हें स्वयं आत्मिक संतुष्टि मिलेगी। 
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, पोषण आदि क्षेत्रों में कार्य करने के साथ ही नशापान जैसी बुराईयों से लोगों को दूर करने में भी युवोदय के कार्यकर्ताओं को पूरी कर्मठता के साथ कार्य करना होगा। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने, गांवों में उपलब्ध शासकीय भूमि का उपयोग सामुदायिक रूप से कृषि कार्य एवं उद्यानिकी के लिए उपयोग हेतु प्रेरित कर युवाओं को रोजगार से जोडऩे, युवाओं को कौषल विकास के लिए प्रेरित करने, स्वस्थ रहने के लिए लोगों को योग से जोडऩे जैसे अनेक कार्यक्रमों से लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। 

कलेक्टर ने कहा कि युवोदय के स्वयंसेवक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को जोडक़र शासन और ग्रामीणों के बीच सेतु का कार्य बेहतर ढंग से कर सकते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को बेहतर बस्तर के निर्माण के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वयंसेवकों द्वारा सुझाए गए विचारों पर भी पूरी गंभीरता के साथ कार्य किया जाएगा।


अन्य पोस्ट