बस्तर

पर्वतारोही नैना को प्रशासनिक पद पर नियुक्ति देकर सम्मानित करने की मांग
05-Jun-2021 8:38 PM
 पर्वतारोही नैना को प्रशासनिक पद पर नियुक्ति देकर सम्मानित करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जगदलपुर, 5 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ शहर जिला अध्यक्ष बस्तर जावेद खान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ को प्रशासनिक पद पर नियुक्ति देकर सम्मानित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
 खेलकूद प्रकोष्ठ शहर जिला अध्यक्ष बस्तर जावेद के नेतृत्व में मकसूद रजा, राम साहू, विनित नागवंशी, और पंडरू ने संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, जगदलपुर महापौर सफीरा साहू, जगदलपुर नगर निगम की सभापति कविता साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के शहर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की कि बस्तर की बेटी के नाम से विख्यात पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ ने विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर उसे फतह कर छत्तीसगढ़ के लिए नया कीर्तिमान स्थापित किया है, नैना सिंह धाकड़ की इस उपलब्धि से बस्तर एवं छत्तीसगढ़ का नाम पूरे विश्व में रौशन हुआ है। एवरेस्ट फतह कर नैना सिंह धाकड़ छत्तीसगढ़ की दूसरी महिला पर्वतारोही बन गई हैं। 

नैना सिंह धाकड़ ने सीमित संसाधन होते हुए भी एवरेस्ट की चोटी फतह कर बस्तर का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित कर दिया है। नैना सिंह धाकड़ के इस अदम्य साहस और उपलब्धि को देखते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रशासनिक पद पर नियुक्ति दे कर सम्मानित करने हेतु ज्ञापन के जरिये मांग की गई है।

 इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान, युवा नेता हेमू उपाध्याय, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जीशान कुरैशी, आईटी सेल प्रमुख योगेश पानीग्राही,वरीष्ठ कांग्रेसी दंतेश्वर राव, खेलकूद कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मकसूद रजा, कांग्रेस खेलकूद जिला उपाध्यक्ष राम साहू, कांग्रेस खेलकूद जिला सचिव विनित नागवंशी, पंडरू उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट