बस्तर

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 जून। नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने आज दोपहर प्रेसवार्ता में कहा है कि दो तारीख़ की रात कांग्रेसी पार्षद के द्वारा ‘थोथा चना बाजे घना’ मुहावरे को चरितार्थ किया गया है। नशे में धुत कांग्रेसी नेता जो कि निगम में महापौर परिषद का सदस्य है, छह साल का अनुभवी पार्षद है, रात में अपने साथियों के साथ आपातकालीन कोविड केयर सेंटर धरमपुरा में जिस प्रकार से भद्दी-भद्दी गालियां दी है, शासन मेरा है कहते हुए निषिद्ध क्षेत्र में जाकर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए डॉक्टर का मास्क निकालकर फेंक देना, जबकि वहां पर महिलाएं भी थीं, पुलिस वाले भी थे, बहुत अमर्यादित और अशोभनीय है, यह दृश्य आप सबने वायरल वीडियो में देखा है।
डॉ. योगेश शर्मा जो आयुर्वेदिक डॉक्टर है, कोविड सेंटर में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं और ऐसे कोरोना योद्धाओं को जो अपनी जान ख़तरे में डालकर दूसरों की जान बचाने में लगे हैं, के सामने पार्षद के व्यवहार को सभ्य समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा।
संजय पांडे ने कहा है कि प्रदेश की जनता जहाँ वैश्विक महामारी से जूझ रही है, वहीं वह कांग्रेस का आम कार्यकर्ताओं, छुटभैया नेता, नेता हो या बड़ा नेता हो उन सब के व्यवहार का भी दंश झेलने विवश है। आम आदमी कर्मचारी हो, अधिकारी हो, व्यापारी हो या विपक्ष के नेता ही क्यों न हो सभी इस प्रकोप को झेलने विवश हैं। ऐसी घटनाएँ प्रदेश भर में सैकड़ों की संख्या में हो रही है।
प्रेस वार्ता में श्री पांडे ने कहा अपने पद के अहंकार, नशा और सत्ता का नशा, ऊपर से सरकार और उसके भी ऊपर बड़े नेताओं का संरक्षण ने इन नेताओं को नेता से गुंडा बना दिया है। यह घटनाएं कांग्रेस के चाल और चरित्र को भी उजागर करती हैं। कांग्रेस का प्रत्येक नेता चाहे वह छुटभैया ही क्यों न हो, अपने आपको मुख्यमंत्री ही समझता है, क्योंकि उसको सत्ता में बैठे बड़े-बड़े नेताओं और आकाओं का संरक्षण प्राप्त होता है। सत्ता के दबाव में शासन-प्रशासन पुलिस मूकदर्शक बन गई है। पांडे ने पूछा इनको किसका डर है, क्यों यह अपराध की श्रेणी अनुसार धाराएँ नहीं लगाती है?
नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने प्रेस वार्ता में कहा कि वे कांग्रेस के आला नेताओं से पूछना चाहते हैं क्या वे इस घटना पर कोई कार्रवाई करेंगे ? नैतिकता की बड़ी-बड़ी शिक्षा भाषणों में देने वाले नेताओं से श्री पांडे ने पूछा है कि पीसीसी चीफ़, शहर जि़ला कांग्रेस अध्यक्ष, सांसद दीपक बैज, विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू कोई कार्रवाई करेगी या ऐसे नेताओं को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाया जाएगा?
आगे कहा कि महापौर के महापौर परिषद के सदस्य बेलगाम है, कांग्रेसी पार्षद बेलगाम हैं। कोई राशन की सप्लाई में लगा हुआ है तो कोई सेनेटाइजर सप्लाई में जुगत लगा रहा, तो कोई ठेकेदारी में लगा हुआ है, महापौर बेबस है। एमआईसी सदस्य सुषमा कश्यप धरना देने को तैयार हैं। निगम का पूरा कार्यकाल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे ,मंडल के प्रभारी रामाश्रय सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री व पार्षद दीप्ति पांडे, राजपाल कसेर, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, दिगंबर राव निर्मल पाणिग्रही, मोतीराम बघेल, ममता पोटाई, पंकज आचार्य, मनोहर दत्त तिवारी, राकेश तिवारी, शशिनाथ पाठक, गणेश काले, अशोक यादव, लक्ष्मण झा, तेजपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।