बस्तर

भाजपा नगर अध्यक्ष ने उठाई मांग, दोषी पर हो कार्रवाई
04-Jun-2021 8:22 PM
 भाजपा नगर अध्यक्ष ने उठाई मांग, दोषी पर हो कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 जून।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि क्वींस एनआरआई कोविड केयर सेंटर द्वारा अपने नार्म्स से अलग हटकर केयर के नाम पर इलाज कर मोटी रकम वसूली जा रही है, साथ ही रेमडेसिविर जैसे इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं क्या प्रशासन से इसकी अनुमति क्वींस एनआरआई केयर सेंटर ने ली है? उन्होंने इसकी जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

   कोविड पॉजिटिव मरीज की मेकाज में हुई मौत के बाद पनपे विवाद को लेकर नगर अध्यक्ष का बड़ा बयान आया है, क्विन्स एनआरआई कोविड सेंटर से मामले बिगडऩे के बाद रेफर किए गए, मरीज की जांच को लेकर, जिला प्रशासन से मुलाकात कर दोषी व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। मीडिया से हुई जानकारी में अब तक 6 से 10 ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं, जिनमें मरीजों को अत्यंत गंभीर अवस्था में रेफर किए जाने की वजह से जान नहीं बचाई जा सकी है। इस कोविड केयर सेंटर में नार्मस से बाहर जाकर कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, 30 मई को हुई मौत के मामले में क्विंस एनआरआई की लापरवाही साफ दिख रही है 

एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि फेफड़ों में इन्फेक्शन और ऑक्सीजन लेवल 60 से कम हो जाने के बावजूद इलाज के नाम पर परिजनों को धोखा दिया जा रहा था, बात हाथ से निकलती देख प्रबंधन ने ठीकरा मेकाज पर फोड़ दिया, जो सरासर गलत है. इसी कोविड सेंटर में रेमडेसीविर इंजेक्शन भी लगाई गई थी जो केवल मेकाज और एमपीएम हॉस्पिटल में उपलब्ध है इंजेक्शन कैसे लग गया? इंजेक्शन का सीरियल नंबर भी सार्वजनिक हो, जिससे इन्हें इंजक्शन कहाँ से उपलब्ध हो रहा है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। मेरी मांग है कि प्रशासन को इस कोविड केयर सेंटर में  इस तरह की गतिविधि पर कार्रवाई करनी चाहिए!

नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि इस मामले को लेकर दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। इस कोविड सेंटर का प्रशासन द्वारा दिये गए नार्मस भी सार्वजनिक होने चाहिए जिससे लोगों को यह मालूम हो कि यहाँ इलाज करने का दायरा क्या है? और क्या क्या इलाज यहां  होता है  जिससे इलाज के नाम पर बस्तर के जनता के जान के साथ और खिलवाड़ न हो सके। इस अवसर पर संग्राम सिंह राणा एवं गणेश काले उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट