बस्तर

कोरोना से लडऩे टीकाकरण जरूरी-रूपसिंह
04-Jun-2021 7:29 PM
कोरोना से लडऩे टीकाकरण जरूरी-रूपसिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 जून।
कोरोना संकट व लंबे लॉकडाउन से प्रभावित गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहर के मदनमोहन मालवीय वार्ड की झुग्गी बस्ती के गरीब परिवारों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राशन सामग्री, मास्क, सेनिटाईजर आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहने व अधिक से अधिक टीकाकरण कराने अपील की। 

सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत समूचे जिले में भाजपा द्वारा कोरोना आपदा से जूझ रहे लोगों को सहयोग प्रदान करने निरंतर कार्य अभियान के रूप में किये जा रहे है। देहात सहित शहर की झुग्गी बस्तियों में भाजपा के कार्यकर्ता सामग्री वितरण के साथ लोगों को जागरूक करने में जुटे है। मदन मोहन मालवीय वार्ड में सामग्री वितरण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मण्डावी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक संकट की घड़ी में भाजपा सदैव जनता के साथ खड़ी है। सेवा भावना के साथ भाजपा के कार्यकर्ता आपके बीच सहयोग करने उपस्थित हुये है। श्री मण्डावी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराने अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के उपाय के साथ-साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग बिना भय के टीकाकरण करवायें जिससे हम व हमारा देश कोरोना मुक्त हो सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन्द्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार गरीबों के हितार्थ कार्य कर रही है, इसमें समस्त देशवासियों का सहयोग भी जरूरी है। 

खाद्यान वितरण कार्यक्रम में महामंत्री रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डे, रजनीश पानीग्राही, नरसिंह राव, दीपिका सोरी, नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, आर्येन्द्र सिंह आर्य, आलोक अवस्थी, बृजेश भदौरिया, परेश ताटी, अरूणेन्द्र शुक्ला, खीरमणी, शंकर श्रीवास आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट