बस्तर

जगदलपुर, 2 जून। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जगदलपुर द्वारा बुधवार को धरमपुरा स्थित कोविड सेंटर जाकर कोरोना से जंग जीतकर आये पत्रकार का प्रदेश महामंत्री किरण सिंह देव, पूर्व मंत्री व वर्तमान प्रदेश प्रवक्ता भाजपा केदार कश्यप एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी की उपस्थिति में शाल-माला पहनाकर, श्रीफल देकर, आरती उतारकर, मिठाई खिलाकर एवं मेडिकल किट देकर सम्मान किया गया।
किरण देव ने कहा कि कोरोना की जंग जीत कर देश के चतुर्थ स्तंभ पत्रकार बंधु जिन्हें हम कर्मवीर की संज्ञा देते हैं, उन्हें मैं नमन करता हूं। केदार कश्यप ने कहा कि देश के चतुर्थ स्तंभ जिन्हें हम कोरोना वारियर कहते हैं उनका सम्मान करना मेरे लिए गर्व की बात है। छत्तीसगढ़ में हमारे समस्त चतुर्थ स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार बंधु उन्हें मैं नमन करता हूं, इस विपरीत परिस्थिति में भी अपने कार्यों को बखूबी निभाया। इस कोरोना कॉल में छत्तीसगढ़ के पत्रकार बंधु जो हमारे बीच में नहीं रहे उन्हें में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
रूप सिंह मंडावी ने कहा कि जिला बस्तर भाजपा के समस्त कार्यकर्ता हर जरूरत मंद लोगो की सेवा कार्य में लगे हुए हंै। सेवा ही संगठन के माध्यम से चतुर्थ स्तंभ कोरोना वारियर पत्रकार बंधु का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है। नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग जरूर करें व वैक्सीन जरूर लगवाएं।
इस सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, जिला मंत्री नरसिंह राव, नगर उपाध्यक्ष द्वय मनोहर दत्त तिवारी, राकेश तिवारी, नगर महामंत्री संग्राम सिंह राणा, आईटी सेल जिला संयोजक रिंकू शर्मा, भुवनेश ध्रुव, संभु नाग, परितोष मंडल, सूर्यभूसंन सिंह, दिनेश भारती, सुरेश बघेल, भूपेंद्र,अतुल कौसल, नारायण डोंगरे सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।